मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाने में सुरक्षा प्रहरियों ने विधि विधान से की अपने शस्त्रों की पूजा





सिंगरौली।म प्र।विजयदशमी पर सिंगरौली जिले के मोरवा थाने में शस्त्र पूजन की परम्परा विधि - विधान से निभाई गई। अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपाशंकर द्विवेदी व निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* समेत मोरवा थाने के समस्त पुलिस बल द्वारा विधि विधान से हथियारों की सफाई कर पूजा की गई। गौरतलब है कि भारत देश में दशहरा पर शस्त्र पूजन की परम्परा रही है। इसी क्रम में ही विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार सुबह से ही थाने के पुलिस बल द्वारा उपयोग हेतु शस्त्र (ए के 47,इंसास राइफल, प्रिस्टल, रिवाल्वर आदि) की सफाई की गई। जिसके बाद थाने में मौजूद विभिन्न प्रकार के हथियारों पर पुष्प और कंकु लगाकर पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न कराई गई। शस्त्र पूजन के बाद मोरवा पुलिस बल द्वारा निर्दोष पर शस्त्र का उपयोग न करने का संकल्प लेकर जनता की रक्षा की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।