सरकार बेसुध संविदाकार शिक्षक हुए बेरोजगार






भोपाल -साक्षरता संविदा प्रेरक संघ भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 21 सितंबर से डटे साक्षरता प्रेरक । 31 मार्च 2018 को बिना किसी कारण सेवा समाप्त कर बेरोजगार कर दिया गया है, जिसमें विधानसभा चुनाव पूर्व किये वादे व वचन पत्र में शामिल निष्कासित संविदा प्रेरकों का मुद्दा जो कि वचन पत्र में 47.23 में शामिल हैआज करीब 9 माह से ज्यादा हो गए किंतु कमलनाथ सरकार ने कोई सुध नही ली। जिसके कारण आज प्रेरक कमलनाथ सरकार व अन्य मंत्रियों के चक्कर काटकर अपनी फ़ाइल को आगे बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं, वही शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जारी पत्र किये जाने के बावजूद विभाग सेवाबहाली नही कर रही है।इसी कड़ी में मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई तो तत्काल पत्र लिखते हुए जल्द सेवाबहाली का आश्वासन दिया है। साथ ही प्रेरक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह सिंह, जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह आदि से मुलाकात कर अपनी मांग व पीड़ा को अवगत कराया गया।जब तक प्रेरकों की मांग पूरी नही की जाती प्रदेश कमेटी भोपाल में अनवरत प्रयास जारी रखेगा जिसमे पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष भोपाल राजधानी में डेरा डाले हुए हैं।

 साक्षरता संविदा प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुल्तान सिंह राजावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामपाल , प्रदेश सचिव शरद यादव, अशित पचौरी सह सचिव, प्रदेश महामंत्री सफी उल्ला खान, शैलेन्द्र रघुवंशी सूचना एवं प्रसारण मंत्री, संगठन मंत्री धर्मराज सिंह पटेल, कार्यालय मंत्री राधारमण शर्मा, उत्तम बंसल , ललित बिहारी मिश्रा, दिनेश जाट जी कलाम जी, लष्मीनारायन अहिरवार,हरिशंकर जी, संजय टेकाम, सुजीत जी, राजकुमारी राठौर, अनुसुइया डेहरिया, ज्योति बाडीबा, लाल साहब धाकड़, मुकेश  सहित अन्य जिलों के साथी उपस्थित रहे।