रेलवे के क्षेत्र में वर्षों से पड़ी झोपड़ पट्टी पर चला रेलवे का बुलडोजर दर्जनों घर ध्वस्त


चोपन(सावित्री देवी)। रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण वर्षों से  किये लोगों को रेलवे ने कुछ गरीबों की झोपड़ी को खाली कराया गया हैं। झोपड़ी मकानो को तोड़ने का प्रोसेस चल रहा है। खाली कराने से पहले नोटिस भी दिया गया था।लेकिन गरीबों के पास कोई तत्कालीन व्यवस्था न होने की वजह से अपना आशियाना न बसा पाये लेकिन रेलवे द्वारा उनके दर्द को बिना सुने बड़ा निर्णय ले लिया गया। जिस कारण मंगलवार को रेलवे के आला अधिकारी स्थानीय थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से झोपड़ियों को ध्वस्त किया। अजय कुमार चौधरी, ए.ई.न ने आरोप लगाया कि हमे अवैध रूप से रह रहे लोगों से हमे दिक्कत होती है। इनके रहने से चोरों का आतंक बढ़ गया है, नहीं रहने पर चोरी हो जाती है। इसलिए अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने का प्रोसेस चल रहा है। जब तक पूर्ण रूप से अवैध अतिक्रमणधारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हमारी मुहिम जारी रहेगी।वही रह रहे रहवासी का कहना है कि हम सब वर्षों से अपना जीवन यापन रह कर रहे थे आज हम लोगों को इस तरीके तोड़ा गया आखिर कहा जाये।जिनके घर तोड़े गये उनके परिवार के लोगों ने अपबा तोड़ते घर को देख चीखने चिल्लाने लगे