बिग बॉस कर रहा है हमारी संस्कृति को बदनाम करने की साजिश- सिखेड़ा





मुजफ्फरनगर। कलर्स टीवी पर सलमान खान के नेतृत्व में आयोजित होने वाले बिग बॉस पर रोकथाम लगाने के लिए जगह-जगह लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है।इसी कड़ी में आज जनपद मुजफ्फरनगर की शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया।हर एक कार्यकर्ता बिग बॉस पर रोकथाम लगाने के लिए गुस्से में था और जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश एवं केंद्र सरकार से कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस पर प्रतिबंध लगाने के लिए मांग कर रहा था। इस अवसर पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि अगर बिग बॉस पर रोकथाम ने लगाई गई तो अंजाम बहुत बुरा होगा क्योंकि बिग बॉस में अश्लीलता फैलाने का काम किया जा रहा है। जो भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है।बिट्टू सिखेड़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर अश्लीलता ही फैलानी है तो अन्य देशों में जाकर रहे भारत में इस तरह की अश्लीलता फैलाने वालों को रहने का कोई अधिकार नहीं है,जो भारतीय संस्कृति को बदनाम करने का काम करें।शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था और सड़कों पर जो गोवंश घूम रहे हैं उनके खानपान चारा और उनके रहने की व्यवस्था के लिए भी जिला अधिकारी महोदय से गुहार लगाई। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा जो बिजली दरें बढ़ाई गई है उन्हें वापस लेने के लिए भी शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने के लिए आग्रह किया है।शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने रामलीला टिल्ला रोड मुजफ्फरनगर पर नदी घाट की व्यवस्था कराने के लिए भी डीएम महोदय से आग्रह किया उपरोक्त सभी मांगों के लिए शिवसेना में जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग की है और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल,प्रदेश महासचिव राजकुमार,मंडल प्रमुख नवीन कश्यप,युवा सेना अध्यक्ष विशाल नगर,प्रमुख बंटी शर्मा,युवा नगर प्रमुख गौरव सिंह,आजाद रितिक भट्ट विपुल घासीपुरा प्रिंस नरेश प्रजापति जिला उप प्रमुख उदित शर्मा आदि मौजूद रहे।