चांदनी क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर जारी 2 को कुचला



रिपोर्ट पप्पू जायसवाल बिहारपुर सूरजपुर--जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में बीते एक महीने से जंगली हाथियों का कहर जारी  है दर्जनों किसानों की फसल के साथ कई लोगो को कुचल कर मौत के घाट उतार दिए है  ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनी बिहारपुर की ग्राम पंचायत मोहरसोप जंगली हाथी ने जवाहिर बैस पिता रामकृपाल उम्र लगभग 50 वर्ष रात्रि लगभग 2:00 बजे कुचल कर मौत का घाट उतार दिया वहीं उन्हें बहू बेटा बाल-बाल बचे झोपड़ी में छिपकर बचाया जान वही प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग रात्रि 2:00 बजे जंगली हाथी ने धान के खेत में आकर धान के फसल को खा रहा था इसी दौरान जवाहिर और उनकी बेटा और बहू खेत में जाकर देखें जंगली हाथी खा रहे हैं और जंगली हाथी उन लोग के और आना शुरू कर दिए इसी दौरान जवाहिर को हाथी ने दौड़ाकर पटक के कुचल दिया लगभग 300 मीटर तक लाकर इतना बुरी तरह से कुचला की पहचान आने में भी मुश्किल हो रहा है वही उनके बेटा जग प्रसाद उम्र 26 वर्ष उनकी बहू कुसुम कली उम्र 23 वर्ष भाग कर किसी तरह अपना जान बचाए झोपड़ी में छिपने के बाद हाथी ने इधर-उधर खोजबीन कर रहे थे कि वह चुपचाप छुपी रह गए और उन्हें लगभग 500 मीटर दूर तक जंगली हाथियों का दल ने खदेड़ा लेकिन वह भागने में सफल रह गए वहीं मृतक जवाहिर बैस का टॉर्च एवं घड़ी को भी जंगली हाथियों ने कुचल दिया
ओडगी बिहारपुर मार्ग में जंगली हाथियों ने कल शाम लगभग 9:00 बजे से ही मार्ग अवरुद्ध करके रखा है आज सुबह 8:00 तक वही हालात बना हुआ था वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का घटना रोकने हेतु कोई पहल नही किया जा रहा है आने जाने वालों को नही किया जा रहा है सावधान सूरजपुर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर पर स्थित चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग  मुख्यालय एवं संभागीय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर यही हालात है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर की जंगल की ओर से आए हुए हैं या 28 कि संख्या में हाथी बताया जा रहा है प्यारे हाथी दल के नाम से पुष्टी हुई है क्योकि  गले में पट्टा बांदा एवं जीपीएस लगा हुआ हाथी चांदनी बिहारपुर की क्षेत्रों में लगातार फसल को क्षति और ग्रामीणों की जान को खतरा बने हुए है वही बिहारपुर क्षेत्र में पहले ही 40 हाथियों का दल बिहारपुर क्षेत्र में विचरित कर रहा था कि प्रतापपुर क्षेत्रों से 28 हाथियों का दल एक बार फिर आके बड़े-बड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं बिहारपुर क्षेत्र में तीन भागों में बटी जंगली हाथी दिन में गुरु घासीदास नेशनल पार्क के जंगलों में डाल रहे हैं डेरा वहीं वन विभाग एवं गुरु घासीदास के तरफ से अभी तक भगाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है इतनी बार घटना घट जाने के बाद भी अभी तक गजराज वाहन की कोई व्यवस्था नही है आए दिन बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों का शिकार हो रहे हैं ग्रामीण द्वारा बताया गया कि बिहारपुर क्षेत्र के तीन भागों में घूम रहे जंगली हाथी का लगभग 80 से 85 का संख्या पूरा बताया जा रहा है पूरी प्रतापपुर जंगल कोरिया जिले की ओर से जंगली हाथी पहुंचे चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में और गुरु घासीदास के जंगलों में रह रहे है  वही कछिया में 2 दर्जन से अधिक किसानों की फसल को कर रहे हैं क्षतिग्रस्त बिहारपुर के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव जंगली हाथियों के क्षतिग्रस्त के चपेट में थम नहीं रहा है हाथियों का आतंक लगातार आदमी को कुचल रहे हैं एवं फसल को छतिग्रस्त कर घरों को तोड़ रहे हैं
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक हमें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है  ग्रामीण अब आक्रोशित है वो उग्र आंदोलन करने की भी दे रहे हैं चेतावनी दे रहे हैै लेकिन विभाग द्वारा इन्हें भगाने प्रयास अभी तक नहीं किया है वहीं ग्रामीणों को जानकारी वन विभाग द्वारा लगातार दे रहा है कि रात में घर से बाहर ना निकले

*बीती रात जंगली हाथियों ने किया घरों को छतिग्रस्त*
 ग्राम पंचायत पासल मे
धर्मराज पिता गंगा
जगराम पिता गोमहा
  राम अवतार घर को तोड़ दिया 28 हाथियों का दल प्यारे हाथी के नाम से जाने जाने वाला जंगली हाथी प्रतापपुर की जंगल से आकर इन घरों को पूरे हैं वहीं बिहारपुर क्षेत्र में इन दिनों घर को भी क्षतिग्रस्त करने में कमी नहीं कर रहे हैं जंगली हाथी वही गुरु घासीदास के घने जंगल होने से जंगली हाथी डेरा जमाए बैठे हुए हैं तो कभी रोड को में भी आकर बैठ जाते हैं किसान काफी चिंतित है

*ग्रामीणों में काफी नाराजगी*

गुरु घासीदास रेंज महूली मोहरसोप के रेंज अपने रेज कार्यालय कई महीनों से गायब हैं इतने बड़े घटना घट जाने बाद भी वह घटनास्थल तक नहीं पहुंचे ग्रामीणों को काफी नाराजगी है कि गुरु घासीदास की ओर से आए जंगली हाथियों द्वारा इतना बड़ा घटना उन फसलों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है लेकिन महुली रेंज के रेंजर हमेशा गायब रहते हैं और उनके मोबाइल पर फोन भी किया जाता है तो वह उठाते नहीं हैं


 *इन किसानों का फसल को भी किया क्षतिग्रस्त*


 चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम कछया मी इन किसानों के धान को फसल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और यह  32 की संख्या में जंगली हाथी बताए जा रहे हैं जो कि गुरु घासीदास के जंगलों में दिन में डेरा जमाए रहते हैं वही 6:00 बजे शाम होते ही गांव में आ जाते हैं और गांव वाले लगातार एकजुट होकर आग जलाकर  अपना जान बचा रहे हैं 1 महीने से यह 32 का दल जंगली हाथी इन गांव में डेरा जमा कर बैठा हुआ है और सभी की धान की फसल के अलावा बरसाती मौसम के फसल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दे रहा है  ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा  खानापूर्ति के लिए कुछ छतिग्रस्त मौजा राशि कह कर लिख पढ़ लिया जाता है लेकिन  उनकी फसल का उचित मौजा नहीं मिल पा रहा है यही एक चिंता का विषय है और इसे भगाने का भी कोई प्रयास अभी तक वन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से  नहीं किया गया है  और इन किसानों को धान को  किया क्षतिग्रस्त रामसरन सिंह पिता मोहर सिंह रामनधीर /मानसाय।   जयनं सिंह/ मनोहर सिंह
लाल बहादुर नोहर सिंह
 जय सिंह प्रेम सिंह
 रामसकल रघुनाथ
हीरा सिंह /बुन्दन सिंह। छत्तीसगढ़ शासन जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल ग्रामीणों ने गजराज वाहन हाथी भगाने के लिए भारी संख्या में वन विभाग कर्मी एवं टॉर्च  सुरक्षित बचने के लिए सामग्री तत्काशल वितरण कराने की मांग की है लगभग एक दर्जन गांव में




वहीं वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर ग्रामीणों को जानकारी दिया जा रहा है कि रात में घर से बाहर हाथी भगाने का प्रयास ना करें जंगल की ओर नाजा इन दिनों बिहारपुर क्षेत्र की गुरु घासीदास से लगे जंगलों में जंगली हाथियों की भारी संख्या में होने की पुष्टि की गई है जंगली हाथी द्वारा फसल को क्षतिग्रस्त किया जाता है तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें और उन्हें तत्काल विभाग रेंज श्री पटेल ने तत्काल ₹25000 का सहायता राशि मृतक के परिवार को दिया


वही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान मोहरसोप रेंजर से भी फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कोई रिप्लाई नहीं दिया गया और कई सप्ताह से गुरु घासीदास पार्क के रेंजर गायब हैं और इन दिनों इन दिनों हाथियों डा बिहारपुर क्षेत्र में भारी क्षति किया जा रहा है