अखिल भारतीय अलंकरण सम्मान 2019 से सम्मानित होंगे गंगा प्रसाद विमल प्रियदर्शन आदि



संवाददाता गाजियाबाद। "अमर भारती साहित्य संस्कृति अलंकरण सम्मान- 2019" के लिए उपन्यासकार श्री गंगा प्रसाद विमल, कथा लेखन के लिए श्री प्रियदर्शन, कविता के क्षेत्र में श्री अतुल सिन्हा, बहुमुखी प्रतिभा के क्षेत्र में डॉ. मुक्ता को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष का युवा प्रतिभा सम्मान कविता के नव हस्ताक्षर श्री आशीष मित्तल एवं विधि क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शित करने वाली सुश्री समृद्धि अरोड़ा को दिया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से शनिवार को मीडिया को बताया गया कि रविवार 17 नवंबर को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय वर्धा के पूर्व कुलगुरू एवं चर्चित उपन्यासकार श्री विभूति नारायण राय करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पूर्व रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  डॉ. सुभाष जैन होंगे।
  संस्था के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने मीडिया को बताया कि समारोह में देश विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार भी अतिथि के रुप में शामिल हो रहे हैं। मॉरीशस के अंतर्राष्ट्रीय हिंदी रचनाकार श्री रामदेव धुरंधर समारोह के विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं। सुप्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार श्री प्रताप सोमवंशी, सुप्रीम कोर्ट के चर्चित अधिवक्ता एवं चिंतक श्री मकरंद प्रताप सिंह, शिक्षाविद व अंतर्राष्ट्रीय उद्योग रत्न श्री हरविलास गुप्ता, वरिष्ठ कवि एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री श्रीविलास सिंह, उर्दू अदब का जाना माना नाम श्री कुमैल रिज़वी, प्रसिद्ध गजलगो एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा "तूफान", सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. दिनेश अरोड़ा, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद श्रीमती संतोष ओबराय, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड धारक, कवि एवं वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. बृजपाल सिंह त्यागी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह, सुप्रसिद्ध कवि, लेखक, गीतकार एवं प्रशासनिक अधिकारी सुश्री मनु लक्ष्मी मिश्रा, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. मंगला वैद एवं व्यंग्यकार श्री शिवराज सिंह भी अलंकरण समारोह की अतिथि सूची में शामिल हैं।
  गौरतलब है कि संस्था विगत 6 वर्षों से साहित्य के उन्नयन हेतु प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर "अलंकरण समारोह" का आयोजन कर रही है। संस्था द्वारा अब तक सुप्रसिद्ध लेखक श्री से. रा. यात्री व श्रीमती चित्रा मुद्गल, महेश दर्पण, रिफ़अत शाहीन, गीतकार डॉ. कुंअर बेचैन, श्री बाल स्वरूप राही व श्री माहेश्वर तिवारी, व्यंग्यकार श्री आलोक पुराणिक एवं श्री सुभाष चंदर, ग़ज़लकार श्री बिजेंद्र परवाज़, कवि श्री लालित्य ललित, श्री अमर नाथ अमर, सुश्री आशा शैली, श्री सुधाकर पाठक, सुश्री ममता किरण, सुश्री प्रमिला भारती, सुश्री सुधा उपाध्याय, आलोचक श्री बुद्धिनाथ मिश्रा को सम्मानित कर चुकी है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी गोविंद गुलशन, डॉ. ब्रजपाल सिंह त्यागी, तरुणा मिश्रा, प्रवीण  कुमार, आलोक यात्री, हिमांशु वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पराग कौशिक, अभिषेक कौशिक सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।