गुरु नानक जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर सुखपाल बेदी ने मस्जिद के लिए दान की 100 गज की जमीन



 पुरकाजी कस्बे में पूरे देश के लिए सबक लेने वाली मिसाल आज कायम हुई है गुरु नानक जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर जहां सभी जाति और धर्म के लोगो ने उत्सव में शिरकत की वहीं 70 वर्षीय सुखपाल सिंह बेदी  जी ने धार्मिक मंच से ही पुरकाजी सरकारी अस्पताल के पास अपनी ज़मीन में से 100 ग़ज़ ज़मीन मस्जिद के लिए दी सुखपाल बेदी ने अपने परिवार और समाज के सामने यह घोषणा भरे मंच से की और पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी को मंच पर बुलाकर लिखित में ज़मीन सौंपते हुए चेयरमैन से इस जगह पर मस्जिद बनवाने को कहा चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी ने गुरु नानक जी के 550 वें  प्रकाश पर्व पर दूर दूर से आये अभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सुखपाल बेदी जी ने नफरत के इस दौर में आपसी भाईचारे की वो मिसाल कायम की है जिसकी देश को सख्त जरूरत है बेदी जी हम सबके लिए आइडियल हैं ज़माना उनकी मिसाल दिया करेगा आज देश को बेदी जैसे इंसानों की ज़रूरत है। प्रकाश उत्सव में हजारों लोगों ने भाग लिया