दुद्धी वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने की अंतिम तिथि 6 नवंबर तक



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के मतदाता बनने हेतु 6 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है जिसके क्रम में जनपद सोनभद्र के सभी ब्लॉकों में फार्म भरकर जमा किया जा रहा है ।इस क्रम में सभी राजनैतिक दलों के लोग भी अपने अपने स्तर से लगे हुए हैं लेकिन जिस स्तर से लोगो को मतदाता बनना चाहिए उस स्तर से लोग मतदाता नही बन रहे है ।लोगो मे जागरूकता की कमी है जबकि यह पढ़े लिखे लोगो का मतदाता बनने का समय है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक में अभी तक750 फार्म जमा किये गए हैं और भी प्रयास जारी है कि अधिक से अधिक स्नातक डिग्रीधारी मतदाता बने।2016 तक स्नातक उत्तीर्ण व्यक्ति आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र व एक फोटो एवं स्नातक अन्तिम वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन फार्म भर सकते है।कल 6 नवंबर तक का ही समय है।अपना फार्म ब्लॉक में जमा कर दे या मुझे भी दे सकते है।उन्होंने ऐसे लोगों से अपील भी किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदाता बने जिससे इस चुनाव में लगे कि स्नातक डिग्री धारी चुनाव में भाग लिए ।साथ ही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी जितने लोग अध्यापन कार्य करते है वो भी अपना समय से फार्म भर कर जमा कर दे।