संपूर्ण समाधान दिवस पर 75 मामले आए सामने


दुद्धी । मंगलवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त75 जन शिकायतें प्रार्थना पत्र आए । संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने किया । समाधान दिवस पर तीन मामले मौके पर निस्तारित किए गए तथा 6 मामलों के निस्तारण के लिए टीम भेजा गया । शेष मामले को विभिन्न विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिए गए हैं एक सप्ताह के भीतर जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर जाकर निस्तारण अधिकारी संबंधित करेंगे ।इस में लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर सीओ संजय वर्मा तहसीलदार ब्रजेश वर्मा के अलावा काफी संख्या में तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।