सरकारी स्कूलों में भी होनी चाहिए प्रोजेक्टर से पढ़ाई -मौलाना सिराजुद्दीन नदवी


मुरादाबाद कांठ शहजाद शलमानी दुनिया भर के स्कूल , कॉलेज , मदरसों में तालीमी लेक्चर के लिए आमंत्रित किये जाने वाले मौलाना सिराजुद्दीन नदवी कांठ क्षेत्र के नया गांव स्थित मिल्लत स्कूल पहुंचे जहां पर उन्होंने छात्र छात्राओ को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि यदि दुनियावीं सपनो को पूरा करना है तो ऊंची तालीम हासिल करनी बहुत ज़रूरी है आज का दौर कम्पटीशन का दौर है इस लिए चाहे , डॉक्टर , इंजीनियर , अध्यापक ,किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना हो तो पहले ऊंची तालीम हासिल करना जरूरी है ओर यह तभी सम्भव है जब अपने सपने को हमेशा याद रखकर उस को सच कर दिखाने के लिए सिर्फ और सिर्फ ईमानदारी से पढ़ाई की जाएगी ताकि आने वाले समय मे हमें यह कहकर रिजेक्ट ना किया जाए कि आप की क्वालिफिकेशन , आप की काबिलियत इस पद पर कार्य करने के लायक नही है , मौलाना ने कहा कि वह बहुत जल्द सरकार से मांग भी रखेंगे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए भी सरकार आधुनिक शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में भी प्रोजेक्टर उपलब्ध कराए ताकि गरीब बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंच सकें ।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामानंद तिवारी