अयोध्या पर कोर्ट का फैसला चाहे जो भी हो लेकिन आपसी सौहार्द बना रहे- रामजी पांडे



नई दिल्ली: नवम्बर  में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले को लेकर कोर्ट के द्वारा जल्द आने वाले फैसले को लेकर नई दिल्ली में राष्ट्रीय नौजवान दल की एक आपात बैठक राष्ट्रीय नौजवान दल के राष्ट्रीय सचिव राम जी पांडे के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक में अयोध्या मामले पर अदालत के फैसले के सम्मान पर जोर दिया गया  और सभी देशवासियों से अपील की गई  की सभी देशवासी कोर्ट के आने वाले फैसले का सम्मान  और पालन करें।
राष्ट्रीय नौजवान दल के राष्ट्रीय सचिव रामजी पांडे  ने कहा कि राष्ट्रीय नौजवान दल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा पर चलने वाली एक देशभक्त पार्टी है और इस पार्टी के लिए देश सर्वप्रथम है राजनीति बाद में इसलिए  हमें हर हाल में देशहित के फैसले में सरकार का साथ देना चाहिए बैठक में  पार्टी नेताओं ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर कीमत पर शांति बनाए रखने का संकल्प लिया बैठक  को संचालित करते हुए रामजी पांडेय ने राष्ट्रीय नौजवान दल के सभी कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं से कहा कि अयोध्या मुद्दे पर कोर्ट का फैसला चाहे जो भी आए लेकिन हमें आपसी सौहार्द बनाए रखना है उन्होंने कहा कि सभी पार्टी  के नेता अयोध्या मुद्दे पर भावनात्मक और भड़काऊ बयान देने से बचें। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से  भी कहा कि वे शांति बनाए रखे और इस मुद्दे पर बेवजह की बयानबाजी से बचें।