चांदनी क्षेत्र बिहार पुर में सूर्य उपासना का महापर्व धूमधाम से मनाया गया



*सूरजपुर।क्षत्तीसगढ़*

 सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहार पुर के  शिव मंदिर तालाव घाट में सूर्यपासना का महापर्व  छठ बैन्ड बाजा के साथ धुम धाम के मनाया गया।  क्षेत्र में व्रती महिलाओं ने खीर भोजन के साथ छठ व्रत किया गया। सूर्यपासना छट को देखने के लिए खूब दूर दराज से लोग आए तथा काफी भीड़ उमड़ा तथा जहां शिवमंदिर का मंदिर भी है जिसको सजा कर अच्छा बनाए है वहीं पर रात रुक करके व्रत महिलाओं छठी मैया की गीत व भजन को गाते हुए रात भर जगराता किए। तथा सुबह तालाब में जाकर सूर्य देवता को नमस्कार करते अपने कठिन व्रत छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करते समापन किए।  सूर्य देवता को अर्ध देने छठ घाट पर पूजन किया गया तथा मिष्ठान्न के साथ खीर भोजन पकवान बनाकर रख कर ले आए। टोकरी में नारियल फल फूल व गन्ना लेकर छठी मैया को चडा़कर अपने पती व परिवार को सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान के लिए खूब आशीर्वाद  की कामना किया। इस क्षेत्र में पहले बहुत कम मात्रा में लोग मनाते थे जो अब दिन पर दिन चर्चित होते जा रहा है हर साल की भाँति इस साल बाजा के साथ खूब धुम धाम के साथ मनाया गया। जिसे इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों ने उमड़ पड़ा। चांदनी चौक बिहार पुर में