ककोड़ा मेला के सफल आयोजन के लिए बदायूँ गौरव क्लब ने अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को किया सम्मानित



बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति द्वारा कलेक्ट्रेट आफिस में एक सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया।मिनी कुम्भ मेला ककोड़ा के सफल एवं ऐतहासिक आयोजन के लिए बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ,क्लब के संरक्षक असरार अहमद खां, संरक्षक नवीन सक्सेना,सहसचिव करुणेश राठौड़ एवं दयाराम वेदपथी ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को शॉल उड़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि रुहेलखंड के मिनी कुंभ नाम से प्रसिद्द मेला ककोडा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।इस बार जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के नेतृत्व में मेला ककोड़ा सकुशल सम्पन्न हुआ।मेले में किसी प्रकार की कोई दुःखद घटना नही हुई और व्यवस्थाएं भी पहले के मुकाबले बेहतर थी।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मेला ककोड़ा में होने से मेले ने इस बार नया इतिहास लिखा है।इसी वजह से बदायूँ गौरव क्लब ने जिलाधिकारी को सम्मानित किया है।क्लब के संरक्षक नवीन सक्सेना ने कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन ने अयोध्या के निर्णय,मेला ककोड़ा और बारावफात के अवसर पर जिले में सामंजस्य रूप से नेतृत्व किया और शांतिपूर्वक सभी कार्य पूर्ण हुए यह काबिलेतारीफ है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा,अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह,असरार अहमद खां, नवीन सक्सेना,करुणेश राठौड़,विवेक चंदेल,दयाराम वेदपथी, विभांशु दत्त,गौरव पाठक,रितेश उपाध्याय,अनादि शंखधार,गौतम शर्मा आदि मौजूद रहे।