गरीबों की रोजी पर चला नगर निगम का बुलडोजर चीखते रहे फुटपाथिया चलता रहा बुलडोजर



 सिंगरौली-नगर सरकार के द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत इन्दिरा चैक विन्ध्यनगर में गरीबो की रोटी पर नगर सरकार का इस कदर बुलड़ोजर जला कि रोजी रोटी ही छिन गई। चिखते रहे फुटपाथी और चलता रहा बुलड़ोजर,कहते रहे कहा मिलेगी अब रोजीरोटी तो अधिकारी रोजी रोटी के नाम पर खदेड़ते रहे। शहर को सुसज्जित बनाने के लिये नगर सरकार मुहिम के तहत शहर के मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित की गई गोमतियों व फुटपाथियों को खदेडऩा शुरू कर दिया है। भले ही नगर सरकार अमीरो पर अपना धौस न दिखा पाये लेकिन गरीबो पर जुल्म करने से कोई परहेज नही करती है। बुधवार को नगर निगम द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत प्रशासनिक अमला इंदिरा चौक से विन्ध्यनगर थाने तक दो तीन दशक से चल रही दर्जन भर दुकानों को बलपूर्वक हटा दिया इस दौरान नगर निगम अमले एवं दुकानदारों के बीच तूतू मैंमैं भी हुई वही सौतेला व्यवहार अपनाने का भी आरोप लगाया गया निगमायुक्त शिवेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी आईडी सिंह के नेतृत्व में पहुंचे अतिक्रमण दस्ते द्वारा दो दशक बाद हटाये जा रहे दुकानदारों में ठिकाने के तलाश को लेकर हाय तौबा मची हुई है। नपानि आयुक्त सहायक कलेक्टर एसडीएम के साथ भारी संख्या पुलिस जवान के बीच नपानि सिंगरौली अमला द्वारा विध्यनगर चौक से हटाया गया अवैध अतिक्रमण सिंगरौली बैढन विन्ध्यनगर इंदिरा चौक के पास सडक़ के किनारे वर्षो से दुकान व झोपड़ी लगाकर अवैध अतिक्रमण लोगों द्वारा किया गया था। जिसमे इसके पूर्व में नपानि द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था जो आज उसी तारतम्य में सुबह से नगर पालिक निगम सिंगरौली अमला द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ नपानि सिंगरौली आयुक्त शिवेंद्र सिंह, सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, सहायक कलेक्टर संघप्रिय, सिंगरौली तहसीलदार जीतेंद्र सिंह वर्मा,उपायुक्त आरपी बैस, एसडीओ आरके जैन, रत्नाकर गजभिए, अतिमण अधिकारी इंद्रदेव सिंह, विध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जबर सिंह उइके, एसडीओ विद्युत प्रवीण गोस्वामी, संतोष तिवारी, जीतेंद्र सिंह, अशोक त्रिपाठी,जिले स्वच्छता टीम प्रमुख अमित सिंह सहित भारी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद है।