अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से एक अपील

   
         

सभी देशवासियों को रामजन्म भूमि मामले की सुनवाई पूर्ण होकर निर्णय उच्चतम न्यायालय के पास सुरक्षित है और मध्य नवम्बर तक निर्णय आने की संभावना है। सभी की दॄष्टि निर्णय की ओर ही टिकी हुई है। हमरे राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक हुई और अपने संगठन के पदाधिकारियों को  पूरे प्रान्त में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बातचीत करके तय कर लिया जाय कि देश की शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे। इसके लिए हम हर जिले में शासन प्रशासन का भी अपेक्षित सहयोग करेंगे, हर धर्म सम्प्रदाय के साथ सौहार्द बनाये रखेंगे, हमारे देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था के हर निर्णय को हम सिर्फ सत्य की जीत मानते हैं, इसलिए आने वाले किसी भी निर्णय को किसी पक्षकार या सम्प्रदाय की हार नही मानेंगे, और न ही किसी प्रकार का उत्सव कार्यक्रम , नारेबाजी, जूलूस ,सभा ,माइक इत्यादि का कहीं प्रयोग करेंगे।
इस सबका कड़ाई के साथ हमारे सभी कार्यकर्ता पालन करेंगे।
किसी भी अराजक तत्व द्वारा कोई अराजकतापूर्ण प्रयत्न होने पर हम आपको सूचित करेंगे, और आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि किसी भी प्रकार की कोई घटना- दुर्घटना, आयोजन , या ऐसा कोई कार्य जिससे सौहार्द बिगड़ता हो और हो रहा हो तो उसमें हमारे किसी भी कार्यकर्ता की संलिप्तता की शिकायत की जांच निष्पक्षता से करेंगे और हमे भी सूचित करेंगे जिससे हमारा संगठन शांति ब्यवस्था बनाने में प्रशासन और सरकार का  सहयोग करसके ।।

       देश में एकता, भाईचारा, सौहार्द अच्छे से बना रहे इन्ही शुभकामनाओं के साथ पुनः सादर नमस्कार...
अजय मिश्र ihrcco राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली इंडिया