छात्रों ने छेड़छाड़ एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत



शक्तिनगर/सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन टी पी सी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में संचालित एम एस डब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा आज दिनांक 25 नवंबर 2019 को आठ दिवसीय ग्रामीण शिविर के अंतर्गत ग्राम शिवाजीनगर में छेड़छाड़ एवं दहेज प्रथा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। ग्रामीण शिविर के दौरान शिवाजीनगर के लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को किस प्रकार से रोकने में उनकी एवं आज के युवाओं की भूमिका हो सकती क्योंकि इस प्रकार की घटनाएं निरंतर बढ़ती चली जा रही हैं एवं इसका परिणाम लड़कियों को गंभीर रूप में भुगतना पड़ता है । दहेज प्रथा पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र- छात्राओं ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि दहेज प्रथा एक कुप्रथा है और इस प्रथा को समाप्त करने में सभी लोगों का योगदान आवश्यक है।
दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए हम सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों, महिलाओं, लड़कियों सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा एवं एक दूसरे को जागरूक करना पड़ेगा तभी इस प्रथा को  समाप्त किया जा सकता है।
ग्रामीण शिविर का आयोजन डॉक्टर मनिंदर डिसूजा ने किया। इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।