संत कबीर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर उपद्रव करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



ब्यूरो चीफ हरीश की रिपोर्ट
संतकबीरनगर  राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर उपद्रव मचाने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 698 / 19 धारा 147/ 149 / 341 / 336 / 427 / 353 भादवि , 7 सीएलए एक्ट व ¾ लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र फागूलाल यादव को गिरफ्तार किया गया ।विदित हो कि 23.9.2019 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के पास लवकुश यादव पुत्र सूर्यलाल यादव निवासी ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी हत्या के बाद अभियुक्त अनिल यादव द्वारा 25 - 30 लोगो के साथ नेदुला चौराहे के पास मृतक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया गया ।  जिससे आवागमन पूरी तरह से रुक गया था उपद्रवियो द्वारा सरकारी रोडवेज की बस व थाना बखिरा के सरकारी वाहन का शीशा तोड़ वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, एयरफोर्स गोरखपुर की गाड़ी जो गोरखपुर से बस्ती जा रही थी को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया था जाम लगने के कारण स्वास्थ्य व आकस्मिक सेवाए प्रभावित हुई जिससे जनता को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ा था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण प्रभारी निरीक्षक औद्यौगिक क्षेत्र उ0नि0 बलराम पाण्डेय , प्रभारी पुलिस चौकी कलेक्ट्रेट उ0नि0 संतोष मिश्रा , हे0का0 सर्वानन्द सिंह , हे0का0 विजय सिंह ।