मध्य प्रदेश में भाजपा की हुंकार



सिंगरौली जहाँ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लकिसान आक्रोश रैली का  आयोजन कर केंद्र की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की नीति एवं नियत पर धावा बोला वहीँ सिंगरौली जिले में सांसद रीती पाठक,विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष रामचरित्र वर्मा एवं प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी बुद्धिसेन पटेल ने 11 माह वाली कांग्रेस सरकार पर अनेक गम्भीर आरोप लगाते हुए ,कलेक्ट्रेट के बैरिकेट को उखाड़ते हुए मेन गेट पर पहुँचकर कमलनाथ मुर्दावाद का नारा लगाया और बिजली बिल को आग के हवाले कर होलिकादहन भी किया।
*कांग्रेस सरकार किसानों के साथ धोका करते हुए आपने वचन पत्र में 2 लाख की ऋणमाफ़ी एवं बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ के साथ किसानो को ठगा है -सांसद रीती पाठक
70% नोकरी का लालीपाप दिखाने वाली एवं किसानो के साथ अन्याय करने वाली कांग्रेस सरकार निकम्मी है-विधायक रामलल्लू वैश्य
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आवंटित किसानों की राशि 6000प्रधानमन्त्री सम्मान निधि का यह सरकार किसानों के खाते में नही पहुँचा पा रही-विधायक सुभाष एवं अमर सिंह
ज्ञापन देने के बाद सांसद ,विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देते हुए पुलिस लाइन में अपनी अपनी जमानत करवाई।
*किसान आक्रोस रैली के मद्देनजर सिंगरौली पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था से आज का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

निष्कर्ष-सरकारे किसी भी की हों उनको जनता के दुःख दर्द से उतना ही मतलब होता है ,उन्हें सिर्फ उनके 1 वोट से ,सरकारें आएँगी जाएँगी लेकिन सिंगरौली की हालत ,युवाओं की दशा सुधरने वाली नही
क्योंकि 11 माह पहले यही भाजपा सरकार थी फिर 11 माह में बनी कांग्रेस सरकार कितना और कहा से सिंगरौली को कथित सिंगापूर बना दे, यही तो राजनीती है इसे ही कहते हैं भावुक जनता भाषण यदि वीर रस में  हो तो जनता उसी की बन जाती है।