विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान को लेकर बजरंग दल ने की बैठक


 विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल दुद्धी प्रखंड की हित्तचिंतक अभियान को लेकर बैठक दुद्धी के डी०सी०एफ गेस्ट हाउस में संम्पन हुई ! इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में श्रीमान राजेश सिंह (विभाग संगठन मंत्री),व संयुक्त रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप मे  संजय (हित्तचितंक अभियान प्रभारी),सुरेंद्र अग्रहरि(डी०सी०एफ० चेयरमैन),ने अपने उद्धबोधन में कहा की हित्तचिन्तक चितंक अभियान एक दिसंबर से पंद्रह दिसंबर तक चलाया जाएगा जिस में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता बन्धु भिन्न भिन्न टोलियो में जाकर सभी हिन्दू भाइयों बहनों को इस अभियान से जोड़ने का कार्य करेंगे ! और सत्संग के माध्यम से हिन्दू समाज को संगठित करेंगे ताकि समाज मे जन्म ले रही विकृतियों को समाप्त किया जा सके ! इस बैठक की अध्यक्षता चेतन श्रीवास्तव (सरंक्षक मंड़ल बिहिप),तथा संचालन का कार्य आलोक जायसवाल(बजरंग दल प्रखंड संयोजक),ने किया बैठक में मुख्यरूप से संजू तिवारी (डायरेक्टर DCF),विंध्यवासिनी प्रसाद,संदीप गुप्ता(वरिष्ठ कार्यकर्ता बिहिप),विकास अग्रहरि,पीयूष अग्रहरि(सहमंत्री प्रखंड),अजित जायसवाल(सह मंत्री),सोनू जायसवाल,शनि कस्यप,अमृत अग्रहरि,भानु प्रताप सिंह(सह संयोजक बजरंग दल),आमेश सिंह(नगर मंत्री),ईश्वरी प्रसाद निराला,रामफल यादव,अमर सिंह(ग्राम प्रधान),दिलीप सोनी(अध्यक्ष बिहिप लीलासी),अरविंद जायसवाल(उपाध्यक्ष),सुरेंद्र कुमार,लालू विश्वकर्मा,सहित हिन्दू भाई बन्धु मौजूद रहे!!