गौतम बुद्ध नगर अवैध शराब को लेकर एक्शन में आबकारी विभाग


गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद के आबकारी विभाग की टीम द्वारा राहुल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -7  के नेतृत्व मे कल  दिनांक  13.11.2019 को    सुत्याना गांव मे  अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर   छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान  सुत्याना गांव के ओमकार पुत्र तेजी के घर से अलग अलग   ब्रांड  की 10 पेटी  बरामद हुई, जिसमें 9 पेटी इम्पैक्ट, 1 पेटी ब्लू ब्लेजर ब्रांड की पौवा (180 एम.एल) की, 4 पेटी जिसमें ब्लूब्लेजर की 2 व आफिसर च्वॉइस ब्लू ब्रांड की 2 पेटी अद्धा (375 एम.एल) की, 4 पेटी  जिसमें 3 पेटी ब्लू ब्लेजर  व 1 पेटी आफिसर च्वॉइस ब्लू ब्रांड की बोतल (750 एम.एल.) की कुल  18 पेटियों मे 130 ब.ली. हरियाणा मार्का   अवैध शराब बरामद की गई। दबिश टीम को देखकर मुलजिम मौके से फरार हो गया। बरामद शराब को कब्जे मे लेकर  थाना  इकोटेक - 3  में ओमकार पुत्र तेजी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब को लेकर जनपद में सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।