अनेकता में एकता की राष्ट्रीय पहचान है संपूर्ण चैतन्य जी महाराज


 हरपालपुर छतरपुर 18 नवंबर 2019 मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ग्राम भेंटखारी जिला सिवनी मध्य प्रदेश एक धार्मिक स्थल शांति पुंज अमोदागढ़ धाम के संस्थापक बाल ब्रह्मचारी श्री श्री 1008 श्री  -संपूर्ण  चेतन्य जी महाराज अरणय वाशी षट दर्शन  संत समिति के प्रदेश महामंत्री दिनांक 6 फरवरी 2019 से सिवनी जबलपुर होकर के मां वैष्णो देवी के दर्शन हेतु पदयात्रा के दौरान भारत भ्रमण पर निकले जिन्होंने मां वैष्णो के दर्शन करने के बाद चित्रकूट जाते समय छतरपुर जिले की हरपालपुर पहुंचने से 2 किलोमीटर पहले महोबा जनपद के ग्राम  सौरा  तिखड्डे पर बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी उनका स्वागत अभिनंदन वंदन किया  और उनके  पदयात्रा भ्रमण के दौरान वार्ता में  उन्होंने अपने विचार रखते  हुए कहा कि उनका उद्देश्य भारत में राष्ट्रीय एकता के लिए वह भाईचारे शांति सद्भाव हम अनेक हैं रास्ते अनेक मंजिल एक है इस उद्देश्य को लेकर के हमारा यह भ्रमण जारी है चित्रकूट मैहर होकर मुख्य स्थान पर पहुंचने पर शांति सद्भाव महायज्ञ का आयोजन होगा l हरपालपुर नगर निरीक्षक द्वारा उनके हरपालपुर में एक दिवसीय ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था की गई l
       -संपूर्ण  चेतन्य जी महाराज जी ने अपने विचारों के माध्यम से सभी जाति धर्म के लोगों से समाज में सामाजिक समरसता बनाए रखना नशा से  दूर रहने वाहन दुर्घटना रोकने के लिए सावधान से वाहन चलाने यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन से अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि भारतीय पत्रकारिता प्रशासन की रक्षा करती है इसलिए पत्रकार को निष्पक्ष और ईमानदार समाज में काम करना चाहिए हमेशा सत्य को स्थान देना चाहिए समाज सेवा में क्षेत्र में काम करने वाले राष्ट्रीय एकता सामाजिक समरसता में काम करने वाले लोगों को जनमानस के सामने उभारने के लिए पत्रकारों का दायित्व बनता है उन्होंने समाजसेवी श्री संतोष गंगेले कर्म योगी के जीवन को पढ़कर समझ कर उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद दिया कि ऐसे लोगों को समाज में हर वर्ग जाति के लोगों को सम्मान देकर देशभक्तों का सम्मान करना चाहिए