दुद्धी दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ



दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी विकास खंड के टीसीडी खेल मैदान में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट व कबूतर उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। इस प्रतियोगिता में सभी परिषदीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस उम्र में उनके लिए खेलना उतना ही जरूरी है, जितना की पढ़ाई करना।
खेल से ही उनका शारीरिक विकास होगा। उतना ही कोतवाली चलना। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक यादव ने मशाल दौड़ को रवाना किया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान इंग्लिश मॉडल प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम के छात्रों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया जिसे अतिथि के साथ अन्य विद्यालय के अध्यापक एव दर्शकों ने सराहना भी किया।
इस अवसर पर एबीएसए दुद्धी आलोक यादव, एबीआरसी नीरज कनौजिया, शैलेश मोहन, सन्तोष सिंह, डॉ संजय जायसवाल, शकील अहमद, यूसुफ अंसारी, मु0 इलियास, अवधेश कनौजिया, सुनील पांडेय, सदानंद, मनोज जायसवाल, चंद्रेश मौर्या, जितेंद्र चौबे, राजकमल, बृजेश गुप्ता, श्यामबिहारी, रामरक्षा गुरुजी, प्रधानाध्यपिका वर्षा जायसवाल, रश्मि रानी, बिहारी लाल, फिरदौश परवीन, प्रवीण कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सुनील पांडेय, सरिता वारश्रेण्य, भोला अग्रहरी, परवेज, यशवंत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।