युवक मंगल दल द्वारा सरोली गांव में निकाली गई भव्य शोभायात्रा


युवा सामाजिक संगठन युवक मंगल दल द्वारा घोरावल ब्लॉक के सरौली गांव में आयोजित की जा रही संगीतमय सप्तदिवासिय श्रीमद्भागवत भागवत व ज्ञानयज्ञ कथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया।कार्यक्रम का सुभारम्भ संगठन के संरक्षक व जिलापंचायत सदस्य राजकुमार यादव एंव पुरोहित यज्ञाचार्य सौरभ भारद्वाज के द्वारा किया गया।राधे-राधे,राधे-कृष्ण के उदघोष के साथ 108 कन्याओं एंव सभी ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश सोभा यात्रा निकली गई।कथा की सुरुआत कल रविवार से कथावाचिका परम पूज्य बाल व्यास आराधना शास्त्री के द्वारा सांय चार बजे से की जायेगी।कार्यक्रम का सुभारम्भ बाल व्यास जी व आईएस साक्षी गर्ग जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।कलश यात्रा के मुख्य यजमान प्रेमनाथ उपाध्याय,मुनि व्यास गिरी,कृपाशंकर पटेल,रामायण यादव के द्वारा विधिवत विधि-विधान से पूजन कर कलश यात्रा की सुरुआत कराई गई।संगठन के जीलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी,जिला मंत्री मनोज दीक्षित,सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश चतुर्वेदी,आलोक मिश्रा,मुकेश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीण भाइयों एंव बहनों का अमूल्य योगदान है।उन्होंने कहा कि गांव के लोगों का उत्साह देख लग रहा है कि कार्यक्रम में सभी लोगों की सभागिता देखने को मिलेगी और कहा कि पंचायत इकाई के सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है,जिसमे सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।उक्त अवसर पर अजित पटेल,आलोक,रवि यादव,सुभम, जीतू,शोभनाथ,राजेश यादव,छविनाथ पटेल,जितेंद्र मौर्य,संतोष पाण्डेय,अवधेश मिश्रा,संदीप पटेल,प्रमोद गिरी,अनूप कुमार,प्रिंस,रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।