सुल्तानपुर में जमकर चले ईट पत्थर और लाठियां कई घायल



सुल्तानपुर।। थाना कोतवाली देहात अंतर्गत असवा गांव में दो पक्षों के जमीनी विवाद व पानी बहाव को लेकर सर-फूटाऊं लाठियां भांजी गईं व ठेला भर ईंट पत्थर चलें। जिसकी वजह से घर एवं घरेलू अर्थव्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। उस मौक़े पर जो भी पहुंचा बीच बचाव करने उसका सर फूटनें से नहीं बचा। बताते चलें सालों से चली आ रही पुरानी रंजिश क्षणभर में खून खराबे का रूप ले लिया और चले आ रहे इस झगड़े में प्रथम पक्ष कृष्णा तिवारी दयाराम तिवारी राजाराम तिवारी व द्वितीय पक्ष लालता प्रसाद यादव हरिशंकर उपाध्याय राजाराम उपाध्याय के बीच मामूली जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई छिड़ गई जिसमें देखते ही देखते मामला उग्र रूप धारण कर लिया जिसमें प्रथम पक्ष के आंसू तिवारी, दयाराम तिवारी कृष्णा तिवारी राजाराम तिवारी समेत मौके पर पहुंचे कुछ खास रिश्तेदारों को भी गंभीर चोटे आई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं शादी समारोह में एकत्र हुए द्वितीय पक्ष के उद्दंड व मनबढ़ हमलावर भागने में कामयाब रहे। मौके की नजाकत व मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ लंभुआ और उप जिलाधिकारी के साथ कानूनगो व थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात मय पुलिसबल मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लोगों को कड़े निर्देश दिए। खबर लिखे जाने तक नामजद f.i.r. की पुष्टि नहीं।