सूरजपुर में सैकड़ों युवाओं ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के निवास पर जाकर थामा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का दामन



सुरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम बतरा विधायक के गृह ग्राम सहित अन्य पड़ोसी गांवो सैकड़ों युवाओं ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता के गृह निवास सलका अधिना जाकर भाजपा की विचार धारा व रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता व नवनिर्वाचित भटगांव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष भटगांव ने सभी को तिलक व पार्टी का प्रतीक चिन्ह बांधकर स्वागत कर और भाजपा परिवार में आमंत्रित किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश को विकसित बनाने हेतू युवाओं को रोजगार व समाजहित में कार्य किया जा रहा है, पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नही दे रही है, इस लिए हर वर्ग भाजपा के साथ जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहा है। इस कड़ी में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, फिरोज खान, अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश महामंत्री देवेंद्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राघवेंद्र गुप्ता, अखिल भारत हिंदू महासभा युवा जिला उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल, युवा ग्रुप उपाध्यक्ष पारस पैकरा, अनुसूचित जाति मंडल महामंत्री भूषण कुमार बघेल, राजेश यादव एवं अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे, कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि राघवेंद्र गुप्ता ने किया।

भाजयुमो की सदस्यता ग्रहण करने में मुख्य रूप से प्रिंस जायसवाल सहित सुभाष सिंह, दिनेश सिंह,मंगलू राजवाड़े,बुध लाल राजवाड़े सुखलाल सिंह,संतोष सिंह,सोनू प्रजापति,राजेश प्रजापति,कलेश्वर प्रजापति,सोनू सिंह,अभय चौधरी,अर्जुन जायसवाल,दिनेश राजवाड़े, बीके राजवाड़े संजय सिंह,लीला मानिकपुरी,सुरेंद्र,टकेश्वर,राजू सिंह,शंकर प्रजापति, सूरज,दिलेश्वर दीपक ,विकेश देवांगन, राजू यादव, राजेश प्रजापति,रामेश्वर राजवाड़े,जय मंगल सिंह,दुर्गा प्रसाद,भानु सिंह, प्रदीप सिंह,दिलेश्वर सिंह, सुनील सिंह,ललित सिंह, अजय राजवाड़े,सुदेश, दीपक,दीपेश सिंह, बबलू, राम कुमार ,देव कुमार, बेशराम, अजय देवांगन कौशल ,थानेश्वर, प्रकाश,राजेश्वर,अशोक, दीपकराजवाड़े,दुर्गेश,कामेश्वर, नितेश,अमन,राजेश,सुदेश,दिलेश सहित आदि के नाम प्रमुख है।