समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ विश्वकर्मा स्कूल परिसर में आयोजित



किशनगढ़/ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्वकर्मा स्कूल परिसर में एसएमसी/ एसडीएमसी के आर पी प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 15 संभागी शामिल हुए। जिन्हें मुख्य दक्ष प्रशिक्षक एवं प्रधानाचार्य टिकावड़ा नीलम चौधरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के चलते नामांकन बढ़ोतरी, उजियारी पंचायत घोषित करने हेतु पूर्व प्रयास, भामाशाह को प्रेरित करना, विद्यालय का संपूर्ण विकास, राज्य सरकार की सुविधाओं का प्रचार -प्रसार एवं  एमडीएम आदि विषय पर दक्ष प्रशिक्षक द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले संभागीयों में संस्था प्रधान घनश्याम सेन , (चक पिंगलोद), घनश्याम शर्मा (कचहरी चौक), वाशिद खान (रघुनाथपुरा), सुदीप पारीक( मुण्डोलाव), ईश्वर लाल (थल) आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार शर्मा भी प्रशिक्षण में शामिल हुए