₹10000 से कम नहीं देती भारतीय स्टेट बैंक की यह शाखा जाने क्यों



सन्त कबीर नगर - जिवधरा मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा अपने खाताधारको को दस हजार रुपये से कम का विड्राल स्वीकार नही करता है अगर आप को दस हजार रुपये से कम की निकासी करनी है तो बैंक से सटे ग्राहक सेवा केन्द्र से निकाले । यह आदेश सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह बतौर रिश्तेदारी शाखा मैनेजर को दे रखे है । बताया जाता है कि बैंक परिसर मे ठीक सामने ग्राहक सेवा केन्द्र सहायक महा प्रबंधक के रिश्तेदार का है न चाहकर भी बैंक शाखा मैनेजर की मजबूरी बन गयी है क्यो कि उच्च अधिकारी जो ठहरे । खाताधारको का कहना है कि हजार दो हजार पांच हजार रुपये निकालने जब जाते है तब बैंक से मना कर दिया जाता है और कहा जाता है कि सामने ग्राहक सेवा केन्द्र से निकाल लो । विश्वसनीय सूत्रो की माने तो शाखा मैनेजर अपने उच्च अधिकारी सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह के सामने मजबूर है उच्च अधिकारी होने के नाते उनके आदेश का पालन करना मजबूरी है । ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक रजनीश सिंह सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह के रिश्तेदार है ।
हरीश सन्तकबीरनगर