पेट दर्द से 12 वर्षीय बालक की हालत बिगड़ी मौत



दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव निवासी एक कक्षा 4 में पढ़ने वाले बालक को पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों ने आज  सुबह 10 :30बजे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराकर उपचार शुरू हुआ।अस्पताल में राउंड पर पहुँचे चिकित्सक डॉ शाह आलम ने रक्त की जांच  रिपोर्ट  व बालक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।लेकिन बालक के साथ आये परिजन और सदस्यों का  इन्तेजार करने लगे।इतने में बालक की हालत बिगड़ती चली गयी और उसकी मौत हो गयी।कल तक  सही सलामत बेटो को अपने  सामने दम तोड़ता देख उसके ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा और  अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मारकर रोने लगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली गांव निवासी संजय 12 पुत्र परशुराम को पेट दर्द  व उल्टी की शिकायत पर परिजनों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र भर्ती कराया जहाँ कुछ समय के दरमियान हालत बिगड़ते देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बच्चे के साथ आये परिजन  घर के अन्य सदस्यों का आने का इन्तजार करने लगे और 2 - 3 घंटे बीत गया और बालक की मौत हो गयी।चिकित्सक शाह आलम ने बताया कि बच्चे के आंत में छेद होने के लक्षण पाए गए और पेट मे इन्फेक्शन फैलने के डर से तत्काल मरीज को रेफर किया गया लेकिन परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने में देरी करने के कारण बालक ने दम तोड़ दिया।