नोएडा के सेक्टर 74 में भारत जागरूक नागरिक संगठन की बैठक संपन्न


नोएडा में आज भारत जागरूक नागरिक संगठन की बैठक सेक्टर 74 में महिला सुरक्षा, शिक्षा चिकित्सा आदि को लेकर बैठक की गई l संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि आज के बैठक में विशिष्ट अतिथि एमएलसी स्नातक के उम्मीदवार उषा चंद्रा जी उपस्थित रही lउन्हें संगठन के संरक्षक जितेंद्र जैन जी ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया संगठन की तरफ से  उनकी  जीत की शुभकामनाएं दी गई l, बैठक में महिलाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक एवं समझदार रहने के लिए आह्वान किया गया l संगठन ने अनुरोध किया कि अगर वह जीतती है तो महिला सुरक्षा के बारे में जागरूकता एवं सेल्फ डिफेंस के कोर्स हर स्कूल कॉलेज में शामिल करने की कोशिश करें lइसके लिए डीएम एवं अन्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर हर स्कूल कॉलेज के टाइम टेबल में सेल्फ डिफेंस कोर्स एवं महिला सुरक्षा जागरूकता  की अनिवार्यता की मांग की जाएगी l उषा चंद्रा जी ने कहा की बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित भी करना है इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता है कि शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षा मिलनी चाहिए l बच्चों एवं महिलाओं  को अनजान  लोगों पर विश्वास नहीं करनी चाहिए एवं  सुनसान एवं असुरक्षित  जगहों पर जाने से परहेज करेंl संगठन के साथ उषा चंद्र जी सुपरटेक केपटाउन एओए द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में भाग लिया हुए l आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल जितेंद्र जैन हिरल कलवानी, विभा, कमलेश, पीएल अग्रवाल, अविनाश सिंह, राजेश जी मयंक  अरुण शर्मा, केके शर्मा, सुनील डंगवाल, प्रवीण भारद्वाज महेश यादव आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे l
शैलेंद्र वर्णवाल
अध्यक्ष
भारत जागरूक नागरिक संगठन
9891167773