स्वच्छ धरा तो खेत हरा-मोहित बुंदस


*पंकज पाराशर छतरपुर*
बुंदेलखंड के विकास और किसानों की खुशहाली के लिए छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं l किसानों की मेहनत को नमन कर उनके द्वारा किसानों को पत्र जारी कर उन्नत फसल की कामना की है l छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस ने पत्र में उल्लेख किया कि मैं छतरपुर जिले में कलेक्टर के रूप में सेवा दे रहा हूं, किसान भाइयों विगत दो-तीन वर्षों में कृषि विभाग के माध्यम से आप के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर आपको मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं l मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मृदा में पाए जाने वाले मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है l मृदा स्वास्थ्य कार्ड में खेतों की मिट्टी को प्रयोगशाला में जांच परीक्षण कर कार्ड के माध्यम से विशेषण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, इस रिपोर्ट के माध्यम से खरीद एवं रवी मेर जो फसलों की बोनी करते हैं उनमें में कौन-कौन से पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है और कितनी मात्रा में उर्वरक के माध्यम से खेतों में देना है आपको बताया गया है l छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस ने लिखा कि किसान भाइयों, जीव जंतु को अपने जीवन यापन करने के लिए भोजन की आवश्यकता संतुलित मात्रा में होती है, यदि जीव उस संतुलित मात्रा से कम या ज्यादा भोजन करता है तो उसके शरीर में उस तत्व की कमी या अधिकता हो जाती है जो उसके जीवनयापन पर विपरीत प्रभाव डालता है l उन्होंने कहा कि किसान भाइयों हम भी जब अपने खेतों में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग बिना जानकारी और बिना मिट्टी परीक्षण के करते हैं तो उसमें भी हमारी मृदा का स्वास्थ्य उर्वरता और हमारी खेती की लागत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है l छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस ने किसानों से अनुरोध किया कि अपने खेत की मिट्टी की जांच के पश्चात जो मृदा स्वास्थ्य कार्ड आपको प्राप्त हुआ है उसकी अनुशंसा के आधार पर ही उर्वरकों का उपयोग करें और अपनी मृदा का स्वस्थ बनाए रखें l छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस ने किसान भाइयों से अपील की कि अपनी खेती के लिए रासायनिक उर्वरक निजी एवं सहकारिता क्षेत्र से करें तो मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई अनुशंसा  के आधार पर ही क्रय करें, उन्होंने कहा कि ऐसी मेरी अपेक्षा है कि मेरी यही चिट्ठी आपकी खेतिहर जीवन में महत्वपूर्ण कदम होगी l