नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर आम आदमी पार्टी ने प्याज के दामों में बढ़ोतरी को ले कर दिया ज्ञापन



 देश की जनता प्याज के दामो मे हुए बेतहाशा मूल्य वृध्दि से परेशान है जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है | केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान द्वारा संसद के अंदर यह जानकारी दी गई कि 32 हजार टन प्याज सड़ जाने के कारण प्याज के दामो मे यह वृध्दि हुई है मंत्री जी के बयान से यह स्पष्ट  होता है कि यह तो प्याज भंडारण मे बहुत बडी लापरवाही बरती गई है या तो प्याज सड़ने की जानकारी देकर प्याज को जमाखोरो ने जब्त कर लिया है |

           प्याज की मँहगाई को लेकर आज दिन शुक्रवार दिनाँक 6 दिसंबर 2019 को आम आदमी पार्टी  गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गले में प्याज की माला पहन कर  सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा को सौपा।

इन प्रदर्शनकारियों को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने  संबोधित करते हए कहा और केंद्र सरकार से मांग की कि
केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान  द्वारा 32 हजार टन प्याज सड़ने की जो जानकारी दी गई तो सरकार यह बताए कि किस अधिकारी पर सरकार ने कार्यवाही की ? अगर कोई कार्यवाही नही की गई है तो सरकार बताए कि प्याज सड़ने के नाम पर 32 हजार टन प्याज की जमाखोरी किसने की ? प्याज की बेतहाशा मूल्य वृध्दि कर जनता पर महंगाई की दोहरी मार मारने वाली सरकार प्याज घोटाले की CBI जाँच कराए | जिससे दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिले |

      इस अवसर पर जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पहले यह कहा जाता था कि डबल इंजन की सरकार रहेगी तो आम आदमी को बहूत सहूलियत रहेगी लेकिन धरातल में डबल इंजन के बावजूद बिना इंजन के जैसे  दोनों केंद्र व राज्य सरकारे कार्य कर रही है

     आज के इस प्रदर्शन में नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशान्त रावत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुडडू यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,यूथविंग जिलाध्यक्ष राहुल सेठ सोशल मीडिया प्रभारी उर्वशी,श्री मती सोनिया बेनीवाल ,फरमान सैफी, राजकुमार प्रसाद, जयकिशन, अजय कुमार ,ज़बर सिंह कैंतुरा, सोहन सिंह बिष्ट, संजय कुमार,परवेज़ ,राजेन्द्र तोमर,बिलाल सैफी,विकी पंडित,मो इलियास ,डी सी, बेलवाल,यामीन अंसारी, कुलदीप,राकेश सिंह, उमरखान, संतोष कुमार , एस के उपाध्याय , राजेश, आरिफ खान,वसीम,शेखर यादव,हरिओम,अब्दुल माजिद,मुन्नू चौधरी, कार्तिक कुमार,संजय,आदि मौजूद रहे।

जनता का है छिना निवाला
प्याज घोटाला,प्याज घोटाला



 संजीव निगम