सरकार का देश के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास विवेक हीन-के सी शर्मा



के सी शर्मा*

मीडिया जगत इसकी भत्सना करता है।चौथेस्तम्भ  पर सरकार द्वारा  कुठाराघात का "आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन"  निंदा करता है।और सम्पूर्ण प्रेस जगत के साथ है।

हनीट्रैप में शामिल अय्याशों को बचाने के लिए नियम कायदे को ठेंगा दिखाते हुए सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर ईमानदारी से खबरे दिखाने वाले सांध्य अखबार को दबाने में लगी है।

कांग्रेस सरकार हनीट्रैप के सबूतों के आधार पे विधायकों व उच्च अधिकारियों को सभी सबूतों को सार्वजनिक करने  का डर दिखाकर सरकार चला रही है और हानि ट्रैप में शामिल अय्याशों को बचाती नजर आ रही है ।

सरकार इतनी ईमानदार है तो शामिल सभी आरोपियों का नाम सार्वजनिक करें और मध्यप्रदेश की भोली भाली जनता को अपनी ईमानदारी का परिचय दे यदि  सरकार ईमानदार है ?

सरकार अगर इसी प्रकार सभी विभागों की एक जुटता कर के आम जनता के प्रति सार्वजनिक होने वाले कार्यों में दिखाए तो सरकारी मद से होने वाले कार्य समय पर हो जाये।
 लेकिन कमलनाथ है कि अपनी सरकार बचाने के लिए संविधान के चौथे स्तम्भ को दबाने में लगे है।