सीधी संयुक्त समिति पत्रकार महासंघ की जिला इकाई के पुनः अध्यक्ष बने पत्रकार रामाराम पांडे



 सीधी । दिनांक 25 दिसंबर को पूर्व निर्धारित बैठक सदस्यता नवीनीकरण एवं निर्वाचन की प्रक्रिया सीधी जिला के राज निवास में संपन्न हुई संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार पाण्डेय और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के सी शर्मा के निर्देशानुसार प्रांतीय संगठन महांसचिव रामानंद शुक्ला द्वारा संगठनात्मक नवीनीकरण की निर्धारित प्रक्रिय महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामबिहारी पाण्डेय जी तथा सीधी जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में पूरी कराई गई तदुपरांत सीधी जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी विमलेश त्रिपाठी अध्यक्ष रीवा जिला इकाई द्वारा निर्वाचन की कार्यवाही सुरू कराई गई  सीधी जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओ पी पाठक जी ने संयुक्त संजीवी पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री रमाराम पाण्डेय जी को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव किया और उनका समर्थन वरिष्ठ पत्रकार श्री रामबिहारी पाण्डेय जी ने किया  रमाराम पाण्डेय राज एक्सप्रेस के सीधी व्यूरो प्रमुख और महासंघ के जिला अध्यक्ष भी है श्री रमाराम पाण्डेय जी को दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी उपस्थित पत्रकार साथियों ने तालिया बजाकर समर्थन किया।
 बैठक में प्रमुख रूप से रामानंद शुक्ला जी, बृजेश पाठक जी,राम बिहारी पाण्डेय जी, विमलेश त्रिपाठी जी ,राजू गुप्ता जी,राकेश सोनी जी, पवन तिवारी जी, ओ.पी पाठक जी ,अजय पाण्डेय जी,कुवेर जी गुड मार्निग,राजकुमार पटेल जी, जानार्दन तिवारी जी, भैयालाल शुक्ला जी, जगन्नाथ द्विवेदी जी, अमित गौतम जी,रामभूषण तिवारी जी,राकेश सिंह जी, रजनीश वेदान्ती जी,अरिवलेश द्विवेदी जी, आनन्द सिंह जी, धर्मेन्द्र सिंह जी,धर्मेन्द्र सोनी जी, गगन अवधिया जी,सालिक द्विवेदी जी,जितेन्द्र सिंह जी (जीतू), अजय सिंह चौहान जी,,आनन्द अकेला जी,बब्लू द्विवेदी जी, उमाशंकर द्विवेदी जी,राजमणि सिंह राजपूज जी, राजकुमार जायसवाल जी,शशांक शेखर मिश्रा जी, शरद गौतम जी जीतेन्द्र बहादुर सिंह जी,गोकुल सिंह जी,अरुण गुप्ता जी आदि पत्रकारों ने रमाराम पाण्डेय के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया है।