कड़ाके की ठंड से कांप रहे गरीबों के लिए मददगार बने वैभव चतुर्वेदी गरीबों को बांटे कंबल



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - भारत का इतिहास ऐसे राजाओ और समाजसेविओ से शोभायमान है जो दिखावे व शोहरत के लिए नही बल्कि सेवा के उस भाव को चरितार्थ किये है जिसे दान के विषय मे यह कहा जाता है दांये हाथ से ऐसा दान करो कि बांये हाथ को पता न चले । ऐसा ही कुछ प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ने किया है जिसे गरीबो की अंतरात्मा गुणगान कर रही है कड़ाके की इस ठंड मे वह भी रात मे जहां लोग गर्म ओढ़ना बिछौना मे दुबके नजर आ रहे है वही प्रभा ग्रुप के उदायमान वैभव चतुर्वेदी सूर्य सम उदित होकर ठंड से सिकोड़े गरीब असहाय गरीबो को कंबल बांटते नजर आये । घूम - घूमकर उन्होंने मेहदावल रेलवे स्टेशन रोडवेज जिला अस्पताल समेत कई इलाको मे गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया ।
उन्होंने गरीबो और जरूरतमंदो को कंबल दे ठंड से उनको राहत देते हुए जहां अपने सेवा भाव को जीवंत रुप दिया है वही मानवता का मिशाल पेश कर दया भाव को नैतिकता का मूल्य प्रदान किया है ।
इस दौरान विकास सिंह, रितेश त्रिपाठी , हनुमान सिंह , सतीश कुशवाहा , प्रमोद भारती , शेरा , श्रीराम यादव , आसिफ खान , आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे ।