कोंच चोरी की घटना से गांव में मचा हड़कंप एफ आई आर दर्ज ना होने से पीड़ितों में रोज


कोंच(जालौन)-बीती 28 नबम्बर को एट थाना अंतर्गत ग्राम चौतरहाई में तीन भाइयों के घर पर हुई 15 लाख रुपये की जेवर नगदी की चोरी को लेकर ग्रामीणों में और पीड़ितों में रोष है वह पुलिस की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नही है आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने अभी तक चोरी की एफआईआर दर्ज नही की हालांकि पुलिस चोरी की बात स्वीकार कर जांच को जाने की बात कर रही है।
ग्राम चौतरहाई निवासी किसान कौशल किशोर यादब के घर के पिछबाड़े पर पड़े खंडहर पर चढ़कर चोर उनके घर को छत पर पहुँचे जहाँ से वह जीने के सहारे नीछे उतर आये जिस घर कमरें में परिजन सो रहे थे उसकी कुंडी चढ़ा दी और जिस कमरें में सोने चांदी के जेवर रखे हुए थे उसमे लगे ताले की कुंडी को आरी से काट लिया और बक्से में रखें सोने चांदी के जेवर चुरा लिए चोर फिर छत पर पहुचे और छोटे भाई तकदीर सिंह के घर मे उतर गए वहां वह चोरी करने में कामयाब नही हो पाए तो वह तीसरे और सबसे बड़े भाई कृष्ण पाल सिंह यादब के घर पर जीने के सहारे उतर आए जहाँ उन्होंने कमरें में सुटकेश से डेढ़ लाख रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवर चुराए जब वह चलने लगे घर की एक महिला मीना आहट सुनकर जागी कमरे से निकलकर बाहर आई और भाग रहे चोरो को ललकारते हुए पकड़ लिया चोर ने उन्हें जोर का धक्का देकर नीचे गिरा दिया शोर सुनकर महिला की पुत्र बधू अर्चना देवी भी वहां पहुच गयी तो चोर ने लाठी से उस पर बार किया और वहां से भाग लिया कमरें में सो रहे पुरुष सदस्य जब तक बाहर आये तब तक चोर आखों से ओझल हो चुके थे सूचना पाकर पुलिस वहां पहुची और पूरी जानकारी ली पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए अज्ञात चोरों के बिरुद्ध तहरीर देते हुए कुल चोरी की कीमत 15 लाख रुपये जेवर नगदी बताते हुए रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है रविवार को पीड़ित  फिर पुलिस के पास पहुँचे उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नही मिली घटना की जांच कर रहे उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर दो भाइयों के द्वारा दी गयी है घटना की जांच की जा रही है कई संदिग्धों को पूछताछ हेतु पकड़ा भी गया है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। जल्द ही असली चोर पकड़ लिए जाएंगे।
**रिपोर्ट*
*इंजी०असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*