पत्रकारों के एक हाथ में कलम दूसरे हाथ में झाड़ू उठाना ही स्वच्छता की कड़ी में शामिल



बीजपुर(विनोद गुप्त)  स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर जरहा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है, प्रेस क्लब द्वारा किया गया यह पहल पूरे देश का ऐसा पहला कार्यक्रम है जिसमें पत्रकारों ने एक हाथ से कलम एवं दूसरे हाथ से झाड़ू उठा कर सफाई कार्य प्रारंभ किया है l उक्त बातें प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा गांधी जयंती से प्रारंभ किए गए विद्यालय स्वच्छता महाअभियान एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक  एनटीपीसी रिहंद नगर  बालाजी आयंगर ने  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा l श्री आयंगर ने कहां की सामाजिक सरोकार के कार्यों में एनटीपीसी भी अपनी सहभागिता करेगा l शनिवार की सायं  रिहंद परियोजना के  इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में  आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री बालाजी आयंगर ,विशिष्ट अतिथि के एस मूर्ति अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन , मिथिलेश द्विवेदी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,चंद्रमणि शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष मीडिया फोरम ऑफ इंडिया , राजेश द्विवेदी आई. एफ.डब्ल्यू. जे. के राष्ट्रीय पार्षद,साहित्यकार राकेश शरण ,प्रमोद गुप्ता ,मिथिलेश श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया lआदर्श एकेडमी बीजपुर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के बाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर ,अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया l कार्यक्रम में हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर ,आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन बीजपुर विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वच्छता विषयक नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथि गणों नंदलाल जी आर एस एस नगर कार्यवाह , जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ यादव ,समाजसेवी वी पी गुप्ता ,भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एस बी यादव , आर एस एस के  जिला प्रचारक  ओम प्रकाश  , समाजसेवी रामप्रसाद  गोड ,एनपीआरसी मोहन मिश्रा,दिवाकर चौबे को अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मिथिलेश द्विवेदी ,दिनेश दिनकर ,राजेश द्विवेदी ,राकेश शरण ,मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ,चंद्रमणि शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चय ही साहित्यकारों एवं पत्रकारों के ऊपर निष्पक्ष रूप से कार्य करने की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी रहती है क्योंकि अपने लेखन से ही समाज में सामाजिक सरोकारों को प्रस्तुत कर जन जागरूकता अभियान फैलाने के लिए पत्रकार एवं साहित्यकार प्रयासरत रहते हैं l प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा 40 दिन तक चलाए गए स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि इसे शुरुआत मानकर कार्य आगे भी जारी रखा जाना चाहिए l प्रेस क्लब के विद्यालय स्वच्छता महाअभियान  कार्यक्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय  डोडहर प्रथम, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ठुरुक्की द्वितीय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मेझरौट  तृतीय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नेमना चतुर्थ , प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लीलाडेवा पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को भी  पुरस्कृत  कर प्रमाण पत्र  दिया गया l प्रेस क्लब के स्वच्छता कार्यक्रम में डोडहर ग्राम पंचायत प्रथम, नेमना द्वितीय, पिंडारी तृतीय, जरहा चतुर्थ  एवं लीलाडेवा  ने पंचम  स्थान प्राप्त किया l प्रेस क्लब  द्वारा  उक्त पांचों ग्राम पंचायत के  ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र  एवं पुरस्कार देकर  सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन  शिक्षक भागवत  जी के द्वारा किया गया l उक्त अवसर पर बभनी से आये कलमकार अरविन्द दुबे,भास्कर चतुर्वेदी, अरुण पांडेय,अजीत पांडेय,चंद्रसेन पांडेय,यूनियन एसोसिएशन के राम कुमार मिश्रा ,राम जी दुबे ,आरडी दुबे ,आर एस एस के अनिल कुमार त्रिपाठी , विकास मंगला विश्व हिंदू परिषद के उपेंद्र प्रताप सिंह,संदीप गुप्ता , सतवंत सिंह ,संविदा कार मैथिली शरण तिवारी ,रवि गुप्ता ,शशि गुप्ता ,पवन दुबे ,लल्लन सिंह ,भाजपा नेता दिवाकर चौबे ,सुरेंद्रअग्रहरि ,लक्ष्मी कसेरा सहित प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी ,शिक्षक शिक्षिकाएं  उपस्थित रहे