पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन



दिलीपपुर /प्रतापगढ़

आज दिनांक 19/12/19 को
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के बसीरपुर ग्रामसभा  में किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  डॉ विजय प्रताप सिंह  ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत गौ पूजन कराया गया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू शुक्ला द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अनिल पांडेय ने किया ।
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में मौजूद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय प्रताप सिंह के द्वारा पशुपालकों को पशुपालन संबंधित जानकारी व पशुओं में होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पशु पालक कृत्रिम गर्भाधान एवं समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण कराकर पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचने के साथ ही पशुधन बीमा योजना का भी लाभ उठा सकते हैं।
इस मेला शिविर में गाय, भैंस, बकरी सहित 170 पशुओं का निशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया। इस दौरान डॉ ए के वर्मा डॉ अरविंद मोहन वर्मा संतोष उपाध्याय पशुधन प्रसार अधिकारी दिलीपपुर संतोष सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी दीवानगंज पूर्व बीडीसी अनिल पांडेय जिला पंचायत सदस्य
प्राणनजै लीलगाह विजय शंकर दुबे बबलू दुबे रामनरेश सत्यवान सिंह प्रदीप श्रीवास्तव सुनील शुक्ला सुभाष शुक्ला कुलदीप सिंह भानू चंदन मिश्रा मोनू शुक्ला  सहित अन्य पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।