नवोदय क्रांति नेशनल अवॉर्ड 2020 के लिए चयनित हुए जगमाल गुर्जर



किशनगढ़@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। किशनगढ़ ब्लॉक के तहत हरमाड़ा अंचल के गांव फलौदा में कार्यरत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगमाल गुर्जर का अमृतसर( पंजाब) में नवोदय क्रांति नेशनल अवॉर्ड 2020 के लिए चयन किया गया है। उक्त पुरस्कार उन्हें 4 जनवरी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा ।सरकारी शिक्षकों के समूह नवोदय क्रांति परिवार की ओर से 2 फरवरी से 4 फरवरी के बीच अमृतसर पंजाब में नेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर गवर्नमेंट टीचर ऑफ इंडिया का आयोजन किया जाएगा। नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि देश के जाने माने शिक्षाविद् नेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे और उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न राज्यों के शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। जिसमें से राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के किशनगढ़ ब्लॉक के फलौदा गांव के सरकारी विद्यालय के संस्था प्रधान जगमाल गुर्जर का भी नाम मुख्य सूची में शामिल है। समारोह में गुर्जर को नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया जाकर सम्मानित भी जाएगा। गुर्जर के लिए अवार्ड्स ग्रहण करना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि जगमाल गुर्जर द्वारा पूर्व में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर ही नहीं वरन राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी इससे पूर्व  भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हासिल किया जा चुका है। गुर्जर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में शिक्षक दिवस पर भी उत्कृष्ट विद्यालय के उत्कृष्ट संस्था प्रधान के रूप में भी सम्मानित हो चुके हैं। और तो और सरकारी विद्यालयों में भामाशाह के माध्यम से 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि से विकास कार्य करवाने एवं 24 एवं 25 वें भामाशाह प्रेरक पुरस्कार (28 जून 2018 -19) तथा लोक जुंबिश परियोजना में उत्कृष्ट परियोजना अधिकारी एवं उत्कृष्ट ब्लॉक के रूप में जिला एवं राज्य स्तर पर भी दर्जनों बार एसडीएम एवं जिला कलेक्टरों, शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों  से भी सम्मान पा चुके हैं। गुर्जर की इस उपलब्धि पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनगढ़ राजेंद्र कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका सहित अजमेर जिले के उच्च शिक्षा अधिकारियों ने तथा विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों, हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं निकटतम परिचितों तथा रिश्तेदारों ने जगमाल गुर्जर को उनकी इस उपलब्धि के लिए महत्ति शुभकामनाएं प्रेषित की है।