राजस्थान में सरपंच वार्ड पद के लिए 22 जनवरी को होगा मतदान






 चंद्रशेखर शर्मा( विशेष संवाददाता)।मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्र की 27 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी(बुधवार को) को सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा। पंचायत समिति क्षेत्र की 27 ग्राम पंचायतों में 316 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 22 जनवरी को होना तय है। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्र की 27 ग्राम पंचायतों के 213 वार्ड पंचों में से तकरीबन 60 का निर्विरोध चुना जाना तय है। बाकी पदों के लिए भी बुधवार को ही सरपंच पद के साथ चुनाव होंगे, जिसमें 423 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनका फैसला जनता के हाथों होगा। 22 जनवरी को सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी, उसके बाद मतगणना प्रारंभ होगी देर रात तक सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्र की तीन बड़ी ग्राम पंचायतों में स्वयं मलारना डूंगर, खिरनी एवं मलारना चौड़ सहित शेषा ग्राम पंचायत शामिल है इनमें अन्य 24 ग्राम पंचायतों की अपेक्षा सर्वाधिक मतदाता है। जो बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरपंच एवं वार्ड पंचों के भाग्य का फैसला करेंगे। सरपंच पद के लिए इन सभी बड़ी ग्राम पंचायतों में कहीं पर आधा दर्जन तो कहीं पर एक दर्जन से भी अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक के हुए हैं। मलारना डूंगर ग्राम पंचायत में जितेंद्र सैनी, दिलीप सिंह, नफीस अहमद, अख्तर अली, इरशाद खान, ओम प्रकाश गोयल, भवानी सिंह, मतलूब अहमद, मारूफ, मोहम्मद आरिफ मोती लाल माली, मोहम्मद राशिद, रामधन सैनी, रिहान अहमद ,रोशन लाल सैनी, विष्णु गुप्ता, संतोष कुमार, सरफराज, एवं सुरेंद्र आदि सरपंच पद के प्रत्याशी हैं। इसी प्रकार मलारना चौड़ ग्राम पंचायत में कांति देवी, कैलाशी देवी, अनोखी देवी, गंलो देवी, चमेली देवी, दुलारी देवी पत्नी गिर्राज, दुलारी देवी पत्नी राधेश्याम, दुर्गा देवी, पूजा देवी, शांति देवी, भंवरी देवी, ममता सिकरवार, मीना देवी, रुक्मणी देवी, रंगी देवी, आदि महिला उम्मीदवार सरपंच पद हेतु प्रबल दावेदार हैं। इसी प्रकार मतदाताओं के हिसाब से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में शामिल खिरनी ग्राम पंचायत में सत्यनारायण मंगल, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश मीणा, आसिफ अली, गणेश, चौथमल, जयचंद ,निशा अली, बाबूलाल, मधुसूदन, मुकेश, मुस्ताक, मेवाराम, रामप्रसाद ,रूप सिंह, शंकर शंभू दयाल,इत्यादि प्रत्याशी सरपंच पद हेतु चुनावी बिसात बिछाए हुए हैं। इसी तरह शेषा ग्राम पंचायत में इलियास, अन्सार, कयाम खान, अपसार ,बाबूलाल मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद मतलूब, रामस्वरूप ,रब्बानी शेर सिंह, शफीक, सरताज, की आदि आधा दर्जन उम्मीदवार सरपंच पद हेतु चुनावी मैदान में अपना भाग्य चमकाने हेतु प्रयासरत हैं। मलारना डूंगर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं पर अगर नजर डालते हैं। तो सबसे अधिक मतदाता खिरनी ग्राम पंचायत में है, यहां 5004पुरुष और 4414 महिला मतदाताओं सहित कुल 9418 मतदाता है‌। इसी क्रम में मलारना डूंगर ग्राम पंचायत दूसरे स्थान पर है इसमें कुल 9292 मतदाता हैं जिनमें 4913 पुरुष और 4379 मतदाता शामिल है। मतदाता संख्या के लिहाज से तीसरी बड़ी ग्राम पंचायत मलारना चौड़ है, जिसमें 5507 कुल मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 2925 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2582 है। इसके अलावा मतदाताओं की संख्या अनुसार चौथी बड़ी पंचायत के रूप में शेषा का नाम आता है,  यहां  2201 पुरुष मतदाता तो 1955 महिला मतदाताओं सहित कुल 4156 मतदाता है, जिनके द्वारा 22 तारीख को मतदान प्रक्रिया में भाग लिया जाएगा। मलारना चौड़ ग्राम पंचायत के 15 वार्डो में 4 पर निर्विरोध वार्ड पंच की ताजपोशी वार्ड वासियों द्वारा तय की गई है, जिनमें वार्ड नंबर 5 एवं 13, 14 , व 15 शामिल है।
[1/21, 2:15 PM] चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: ग्राम पंचायत सरपंच पद हेतु जनता से संपर्क करते हुए सरपंच पद प्रत्याशी एवं समर्थक