राजस्थान: निर्धन एवं जरूरतमंद 40 छात्र -छात्राओं को जूते मौजे एवं 60 छात्र- छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण


चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़। राजकीय माध्यमिक विद्यालय फरासिया में  लायंस क्लब क्लासिक किशनगढ़ के तत्वाधान में शनिवार को विद्यालय के छात्र - छात्राओं को जूते- मौजे तथा अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। स्थानीय संस्था प्रधान रुचिका अग्रावत ने बताया कि लायंस क्लब क्लासिक किशनगढ़ इकाई द्वारा कक्षा एक से कक्षा 10 तक में अध्ययनरत विद्यालय के 40 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जूते एवं मौजे तथा 60 छात्र- छात्राओं को विभिन्न अध्ययन सामग्री वितरित की गई। जूते मोजे एवं अध्ययन सामग्री पाकर छात्र-छात्राएं खासे खुश नजर आए। इस अवसर पर लायंस क्लब क्लासिक किशनगढ़ के पदम चंद जैन , रमाकांत काबरा एवं  जितेंद्र पहाड़िया आदि ने कार्यक्रम में अपने हाथों से उपस्थित बच्चों को उक्त सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में रमाकांत काबरा द्वारा लायंस क्लब क्लासिक किशनगढ़ के क्रियाकलाप एवं गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका अंजना चौधरी द्वारा लायंस क्लब क्लासिक के सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर संस्था प्रधान रुचिका अग्रावत सहित वरिष्ठ अध्यापिका अंजना चौधरी, गौरी अग्रवाल, नम्रता मानव, सुनीता अग्रावत, सुमन मीणा, अध्यापिका प्रेम देवी जिंदागल, शशि बाला कुमावत, आशा पारीक, कांता यादव एवं वरिष्ठ अध्यापक दुर्गेश सिंहल तथा कनिष्ठ सहायक प्रेम किशोर शर्मा आदि भी उपस्थित थे।