गौतम बुद्ध नगर में 8 जनवरी की हड़ताल को लेकर डीएम ने ट्रेड यूनियन के नेताओं को बुलाकर की बैठक



नोएडा,केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं मजदूरों की विभिन्न मांगों/ समस्याओं पर होने वाली 8 जनवरी 2020 की देशव्यापी हड़ताल के दिन गौतम बुध नगर में ट्रेड यूनियनों ने व्यापक तैयारी कर ली है और जिले में व्यापक तरीके से हड़ताल का असर होगा इसी के मद्देनजर 4 जनवरी 20 20 को जिलाधिकारी श्री बीएन सिंह ने ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा पर बैठक किया और हड़ताल को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी हड़ताल में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की बात कही और कहा कि उद्योगपति भी मजदूरों को जबरन काम पर ना बुलाएं जिससे गतिरोध उत्पन्न ना हो। बैठक में ट्रेड यूनियन नेता डॉ केपी ओझा, आर पी सिंह चौहान, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम नरेश यादव, उदय चंद्र झा, राम मिलन सिंह, भरत डेंजर, सुधीर त्यागी, पूनम देवी ने हिस्सा लिया श्रम विभाग से उप श्रम आयुक्त पीके सिंह, सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह,व प्रभाकर मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा सहित पुलिस विभाग व अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
 हड़ताल का आह्वान इंटक, एच एम एस, सी आई टी यू, यूटीयूसी, यूपीएल
एफ, बी एल यू, टीयूसीआई, नोएडा कामगार महासंघ आदि संगठनों ने किया है।

गंगेश्वर दत्त