शरारती तत्वों ने गौशाला की गाय खोली किसान की फसल नष्ट-डिजिटल मीडिया


कोंच(जालौन)- ग्राम अंडा में गौशाला में बन्द गायों को किसी शरारती तत्व ने रात को गौशाला का गेट खोलकर गायों को बाहर निकाल लिया जिससे गाये एक ग्रामीण के हरे मटर के खेत में चली गयी और फसल को खा पीकर नुकसान पहुचा दिया। ग्राम अंडा निवासी रामेंद्र सिंह ने थाना समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गौशाला के पास उसके 12 बीघा खेत में हरी मटर की फसल लगी हुई है शुक्रवार की रात गायों के झुन्ड ने खेत में घुसकर फसल को रौंद डाला जिससे उसे काफी नुकसान पहुचा है गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत ने गाँवो में एक गौशाला का निर्माण कराया है जिसे ग्राम बासियों के सहयोग से चलाया जाना है लेकिन ग्राम बासियों का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण गाय गौशाला से बाहर भी कभी कभी निकल जाती है कुछ शरारती तत्व ने गौशाला से गायों को खदेड़ कर अपने विरोधी के खेत में कर आते है जिससे किसानों को नुकसान हो जाता है शनिवार को शिकायत करने पहुँचे किसान ने यह तो स्वीकारा की अधिकतर गाये गांव की ही है लेकिन उसने उनके नाम बताने से इनकार किया उसने कहा कि अन्ना गायों की उचित व्यबस्था होनी चाहिए ताकि किसानो की फसलों का नुकसान न पा सकें।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*