भैरवाँ की सी०सी० रोड सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर सुर्खियों में।



*भैरवाँ (सोनभद्र)म्योरपुर ब्लाक मुख्यालय से 72किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मिसीरा के राजस्व गाँव भैरवाँ में एन०सी०एल० कृष्णशीला परियोजना द्वारा सी.एस.आर. के अन्तर्गत सी०सी०रोड सड़क लगभग 800मीटर तथा नाली का निर्माण कार्य होना था, लेकिन बीते 1महीने से इस निर्माण कार्य पर अचानक ग्रहण लग गया है, और अभी तक इस कार्य को पुनः चालू नही किया जा सका है,

इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए सक्रिय कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत सदस्य उपेन्द्र पान्डेय जी ने एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर यह मांग की हैं, कि तत्काल प्रभाव से इस निर्माण कार्य को पुनः शुरू किया जाए और विकास कार्य को एक गति भी मिलें यह अति आवश्यक हो चला है, क्योंकि सी०सी०रोड व नाली का निर्माण कार्य जिस प्रकार रूका हुआ है इससे कुछ समस्याएं उत्पन्न हो गई है, आधी अधूरी सड़क निर्माण कार्य तो हुआ लेकिन सड़क के किनारे मिट्टी का पटाव न होने से गाड़ियों का नीचे उतर जाना आम हो चला है तथा बच्चे स्कूल आते जाते सड़क किनारे गिरकर घायल भी हो रहे हैं, तमाम परेशानियाँ खड़ी हो गयी है, तथा आवागमन भी बाधित रहती है इनका समाधान अत्यन्त आवश्यक है।

*ग्राम पंचायत सदस्य उपेन्द्र पान्डेय* के अनुसार "हम अपनी जिम्मेदारीयों के प्रति कटिबद्ध हैं, और भैरवाँ को सड़क तथा नाली के निर्माण के लिए अन्त तक प्रयासरत रहेंगे",

*कृष्णशीला सीएसआर अधिकारी ओमवीर सिंह* ने बताया कि "भैरवाँ में सी०सी०रोड व नाली निर्माण कार्य जल्द ही पुनः चालू किया जाएगा",