सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुवा उद्घाटन



शक्तिनगर सोनभद्र*
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन.टी.पी.सी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई -प्रथम का सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिन उद्घाटन ग्राम पंचायत चिल्काटांड पंचायत भवन पर आयोजित हुआ ।
 जिसमे  कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने विषय की रूपरेखा बताते हुए बताया कि एन.एस.एस स्वैच्छिक समुदाय सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के प्राथमिक उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना को शुरू किया ।
NSS  की वैचारिक उन्मुक्तता  महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है एन.एस.एस का आदर्श वाक्य not  me but you  है ऐसे स्वयंसेवी स्वयं से पहले समुदाय को स्थान देता है , यह शिक्षा के तीसरे आयाम का हिस्सा है अर्थात मूल्यवर्धन शिक्षाएं जो कि तेजी से महत्वपूर्ण बनती जा रही है ।स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने की अलावा एन.एस.एस समाजसेवियों ने समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।स्वयंसेवी स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीत कुशवाहा ने स्वयंसेवकों को बताएं कि निस्वार्थ भाव से की जाने वाले राष्ट्र की सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है इसके द्वारा ही हम सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकते हैं चाहे वह स्वच्छता अभियान हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सब की सफलता में इन स्वयंसेवकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है ।सिद्धांत शुक्ला ने बताया कि एन.एस.एस हमेशा से देश हित , समाज हित में काम करता रहा और शिक्षा के क्षेत्र में जरूरत है कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा सामाजिक कौशल भी विकसित किया जाए रवि केशरी राठौर ने बताया कि एन.एस.एस प्रजातांत्रिक माध्यम है , जो निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए ताकि मानवता की सेवा की जा सके ऐसे ही वह संगठन है जो महात्मा गांधी व विवेकानंद के विचारों से प्रमाणित हो सामाजिक कल्याण की भावना को विकसित करता है , स्वयंसेवकों में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने  किया ।