आप नोएडा ने गौरव चंदेल हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की



 आम आदमी पार्टी  का प्रतिनिधिमंडल जब मृतक गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल से कल मिला तो आम आदमी पार्टी  के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने कहा  कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। गौरव चंदेल की हत्या को  4 दिन बीत गए है। 6 जनवरी 2020 की रात को गौरव चंदेल की हत्या पृथला चौराहे के नजदीक की गई  उनकी गाड़ी भी अभी तक बरामद नहीं हुई है   जब गौरव चंदेल की पत्नी पुलिस के पास  पहुंची तो पृथला चौकी और  बिसरख थाने  की पुलिस ने बिल्कुल सहयोग नही किया।
   
                 मृतक गौरव चंदेल की पत्नी गिड़गिड़ा कर पुलिस से मदद की गुहार लगाती रही उसके बावजूद भी  उन्हें कोई भी पुलिस की सहायता नहीं मिली खुद गौरव चंदेल की पत्नी ने अपने परिवाजनों एवं मित्रों के साथ मिलकर गौरव चंदेल की तलाश रात भर की उसके बाद सुबह 4:30 बजे शव पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर लावारिस अवस्था में मिला इस घटना को 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझी हुई है गौरव चंदेल का मोबाइल फोन भी अभी तक बरामद नहीं हुआ है इससे साबित होता कि उत्तर प्रदेश में  कानून व्यवस्था पूर्णतः फेल और यहाँ जंगल राज कायम है गौरव चंदेल के साथ लूट हुई थी लूट का कोई सामान पुलिस बरामद नहीं कर पाई है हत्यारों से कोसों दूर पुलिस सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है कार्रवाई के नाम पर उत्तर प्रदेश  पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।

         इसी घटना को लेकर आज आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा से मुलाकात कर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा को दिया ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पुलिस की लापरवाही से गौरव चंदेल हत्या काँड की सीबीआई जाँच की माँग की है साथ ही काम लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों और पृथला चौकी इंचार्ज व  बिसरख कोतवाली के इंचार्ज  को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त की माँग की है

      जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि यह योगी सरकार यह कहते हुए नही थकती थी कि योगी सरकार के आने से या तो बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे या उन्हें ठोंक दिया जाएगा तथा डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में बेहतर समन्वय रहेगा हकीकत बिल्कुल इसके विपरीत है  बदमाशो द्वारा निर्दोष बेकसूर नागरिकों को ठोंकना जारी है और ऐसा लग रहा है कि सरकार डबल इंजन के बजाय बिना इंजन के चल रही है ज्ञापन देने वालो में नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत व परवेज शफात भी मौजूद रहे