ज्योतिष शास्त्र/ वास्तु शास्त्र का परीक्षा परिणाम घोषित। धर्मानंद शर्मा शास्त्राचार्य एवं सीताराम गर्ग वास्तु रत्न की उपाधि से अलंकृत।



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली द्वारा नियोजित पाठयक्रम ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र के शिक्षार्थियों द्वारा दी गई परीक्षा ज्योतिष रत्न, ज्योतिष भूषण, ज्योतिष प्रभाकर, ज्योतिष शास्त्राचार्य, ज्योतिष ऋषि, वास्तु रत्न, वास्तु शास्त्राचार्य, वास्तु ऋषि, सामुद्रिक रत्न व सामुद्रिक शास्त्राचार्य का परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। टोंक चैप्टर चैयरमैन बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष रत्न में राजेश जोशी, भुपेंद्र शर्मा, सीताराम गर्ग, वास्तु रत्न में गिरधर गोपाल शर्मा,  ओमप्रकाश राजोरा, जगदीश नारायण शर्मा, ज्योतिष प्रभाकर में राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, उर्मिला शर्मा, ज्योतिष शास्त्राचार्य में धर्मानन्द शर्मा, महावीर प्रसाद जैन, ज्योतिष ऋषि में महामुनिश्री महापदम सागर जी महाराज  को उत्तीर्ण घोषित किया गया । शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र का  सत्र 19 जनवरी रविवार से प्रारंभ कि जाकर कक्षाएं प्रति शनिवार एवं रविवार को लगायी जाकर शिक्षण दिया जायेगा। जिसके लिये प्रवेश प्रारंभ है।