भारतीय संस्कृति और संस्कारो को बचाने प्रत्येक परिवारों में नैतिक शिक्षा आवश्यक - संतोष गंगेले -कर्मयोगी



भारतीय संस्कृति और संस्कारो को बचाने प्रत्येक परिवारों में नैतिक शिक्षा आवश्यक - संतोष गंगेले -कर्मयोगी

नौगांव [छतरपुर ] गत दिवस -देश भक्त लोक कल्याण समिति , नौगाव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मचारी सेमिनार सम्मान समारोह का आयोजन श्रीराम लीला प्रांगण मंच नौगांव पर विशाल भव्य आयोजन कुमारी रानू चतुर्वेदी ने किया।   इस आयोजन में सरस्वती ज्ञान मंदिर बीरेंद्र कालोनी स्कूल के संचालक श्री वेद प्रकाश प्रजापति ध्येय कोचिंग सेंटर नौगांव के संचालक श्री आशीष पाठक जी के मार्गदर्शन में आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता बुन्देलखण्ड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपने विचार रखते हुए कहा की आज  भारतीय संस्कृति और संस्कारो को बचाने प्रत्येक परिवारों में नैतिक शिक्षा आवश्यक हो गया।  इस आयोजन के मुख्य अथिति मानस मर्मज्ञ कथा वाचक पंडित श्री रामकृपाल पाठक ]सिंगरावनकाला ] रहें।  आयोजन की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य श्री आर पी राय ने की।  संचालन श्री आशीष पाठक ने ही किया।  इस अवसर पर बच्चो ने संस्कृति प्रस्तुतियां दी।  बृँद्रावन से आये कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीला और श्री शंकर भगवान् -पार्वती की लीलाओ को अपने ढंग से प्रस्तुत किया।  मंच पर नवोदय विद्द्यालय के शिक्षक श्री पी के  गुप्ता जी का जन्मदिन भी धूमधाम से उपस्थित जनसमुदाय के बीच मनाया।  आयोजन पर कुमारी रानू चतुर्वेदी ने प्रकाश डाला।   आयोजन समिति द्वारा मुख्य वक्ता संतोष गंगेले कर्म योगी का मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

                                    कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों , स्वास्थ्य कर्मचारियों समाजसेविओ का सम्मान किया गया.