राजस्थान के किशनगढ़ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पल्स पोलियो अभियान के लिए लोगों को किया गया जागरूक



किशनगढ़।@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के निर्देशन में राजकीय  माध्यमिक विद्यालय परासिया के तत्वाधान में पल्स पोलियो अभियान एवं पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर संयुक्त रूप से पल्स पोलियो एवं मतदाता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।माध्यमिक विद्यालय फरासिया के सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा पल्स पोलियों अभियान एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित विषय वस्तु जैसे बैनर ,पोस्टर एवं पंपलेट, तक्खतियां आदि के साथ नारों का उद्घोष करते हुए  विद्यालय से लेकर रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापिका रुचिका अग्रावत ने बताया कि जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से शुरू हुई जो कि परासिया क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई अंत में रेलवे स्टेशन पर जाकर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने उपस्थित जनसमुदाय को पल्स पोलियों टीकाकरण  एवं पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों में मतदाताओं द्वारा अत्यधिक मतदान करने एवं करवाने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका अंजना चौधरी, सुमन मीणा, सुनीता अग्रावत, गौरी अग्रवाल, कांता यादव, नम्रता जांगीड़ एवं शारीरिक शिक्षक भीम सिंह आदि उपस्थित थे।