रानीगंज के शिविर में श्रमिकों को दी गई कानूनी जानकारी

 *रानीगंज / प्रतापगढ़*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज नंदलाल एवं सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन राजीव पांडेय के निर्देशानुसार रानीगंज तहसील के ग्राम पंचायत दमदम विकास खंड गौरा में प्लान ऑफ एक्शन जनवरी माह के अन्तर्गत श्रमिको को कानूनी रूप से जागरूक करने नालसा की योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं श्रमिको के अधिकारों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । प्राधिकरण के पी एल वी दिनेश कुमार मिश्र ने उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया श्रमिको को सामान्य कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए बालकों के शिक्षा के अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के कल्याण एवं विकास के लिये अनेकों योजनाऐं बनी हुई है, किन्तु जानकारी एवं आवश्यक कानूनी सलाह व सहायता के अभाव में उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पी एल वी अनिल पांडेय ने श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा दी जा रही अनेकों सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही श्रमिक पंजीकरण बीमा प्रक्रिया से अवगत कराया। नालसा की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगो को प्राधिकरण
द्वारा आयोजित लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से लोगों के वादों को निस्तारण कराने के लाभ के बारे में बताया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष पटेल ग्राम प्रधान देसराज सरोज अनिल पासी गौरव तिवारी रामधन सरोज अनिल सरोज मेवालाल प्रजापति संतलाल केवला देवी अनारकली सुषमा हीरावती सरिता नौलखी देवी श्याम दुलारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शिविर में उपस्थित रहे।