दुष्प्रचार करने वालों से निपटेगी सरकार कुमार अशोक पांडे



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - सी ए ए व एन आर सी पर सोशल मीडिया के जरिए तथाकथित  राजनैतिक पार्टियो के राजनेताओ द्बारा दुष्प्रचार फैलाने वालो के खिलाफ सरकार सख्ती से निपटेगी उक्त आशय की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक समुदायो को सी ए ए और एन आर सी के बारे मे जागरूक व उसकी अच्छाइयो के बारे मे बताते हुए पठान टोला व मड़या मे भाजपा प्रवक्ता कुमार अशोक पाण्डेय ने बताया कि जो बिल राज्यसभा लोकसभा व राष्ट्रपति के पटल से प्रस्तावित होकर संवैधानिक रूप ले लिया हो जिसे गृह मंत्रालय , प्रधानमन्त्री व राष्ट्रपति जैसे महामहिम लोग साफ तौर से देश की जनता के लोगो को बता दिया है कि इस बिल से भारत मे रहने वाले लोग व उनकी नागरिकता पर किसी भी प्रकार का कोई खतरा नही है । बल्कि जो अफगानिस्तान , बांग्लादेश , पाकिस्तान मे रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू , सिख , ईसाई , बौद्ध , जैन जैसे लोगो का जिनका उत्पीड़न किया गया है और वह हमारे देश शरणार्थी / विस्थापित रूप से जीवन व्यतीत कर रहे है । जिन्हे नागरिकता नही मिल पायी है और तथाकथित राजनेताओ द्बारा सत्ता मे पहुंचने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया , जिसे आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्बारा ब्रेन चाइल्ड का नाम दिया गया , उनके लिए ये बिल कारगर सिद्ध होते हुए नागरिकता प्रदान करायेगी । उन्हे उनका अधिकार दिया जायेगा । भारत मे रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो से अनुरोध है कि किसी भी राजनेता के भड़काऊ भाषण की तरफ ध्यान न दे । क्यो कि ऐसे लोग मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक अपना निज हित साधते हुए जा सकते है । बगैर किसी राजनैतिक पार्टी का नाम लिए भाजपा प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया के जरिये उनका इस्तेमाल करते हुए तरह - तरह की अफवाहें फैला करके देश की अमन व शांति मे खलल पैदा कर रहे है ऐसे लोगो को हमारी सरकार चिन्हित कर रही है और कार्यवाही भी सुनिश्चित करा रही है । सूचना तंत्र के प्रभावी न होने से आज देश का चौथा स्तम्भ समाज के कटघरे मे खड़ा हो गया है । क्यो कि कही न कही इनका भी हरास हुआ है । आज हम सभी लोगो को इस पर विचार करना चाहिए और अपने - अपने दायित्वो का जो भी जिस किसी भी क्षेत्र मे हो बखूबी निर्वहन करना चाहिए । विशेषकर राजनेता और मीडिया के लोग अपने - जगह पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी समझे और जनता को जागरूक करने का काम करे । विदेशी ताकते जो सी ए ए और एन आर सी जैसे संवैधानिक बिल को लेकर सोशल मीडिया के जरिये अफवाहो को फैला रही है उन्हे भी हम और हमारी सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी । इसके लिए आगामी ग्यारह जनवरी को हमारे लोग सरकार का पक्ष रखते हुए सी ए ए और एन आर सी के बारे मे जानकारी देते हुए जागरूक करेगे ।